
पुलिस प्रशासन का रोटी घर ने दैनिक किट दे कर तालियों से किया सम्मान
पुलिस प्रशासन का रोटी घर ने दैनिक किट दे कर तालियों से किया सम्मानअधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम: स्मिता सिंहलगातार 16वें दिन 15 परिवारों में डोर टू डोर पहुंचाई राहत सामग्री फतेहपुर ,पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है किंतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा भारत
पुलिस प्रशासन का रोटी घर ने दैनिक किट दे कर तालियों से किया सम्मान
अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम: स्मिता सिंह
लगातार 16वें दिन 15 परिवारों में डोर टू डोर पहुंचाई राहत सामग्री
फतेहपुर ,पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है किंतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा भारत 21 दिनों के लिए लॉक डाउन है जिसमें की पुलिस प्रशासन की भूमिका सर्वोत्तम मानी जाती है। देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने का जज्बा लिए पुलिस के आला अफसरों को फतेहपुर जनपद में नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर के सदस्यों ने उत्साहवर्धन एवं उनके जज्बे को सलाम करते हुए तालियों एवं दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली सामग्री देकर सम्मानित किया। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में लॉक डाउन को सफल बनाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस के लगभग 60 से अधिक अधिकारियों एवं सिपाहियों को शादीपुर चौराहे में दैनिक किट का वितरण एवं ताली बजाकर मनोबल बढ़ाया। कहां की फाउंडेशन हर कदम में शासन एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के लिए खड़ा है। वहीं मौजूद सदर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने रोटी घर के सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसी पहल को सर्वोत्तम करार दिया कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से और अधिक ऊर्जा मिलती है साथ ही आप सभी का सहयोग हमारे काम को आसान कर देने वाला होता है। वही राशन वितरण के लगातार 16 में दिन जनपद के असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के 15 परिवारों में आटा दाल चावल तेल नमक मसाले आलू प्याज बिस्किट मट्ठा फल पानी की बोतल इत्यादि सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विवेक मिश्रा, वंदना द्विवेदी, नीता गुप्ता, अमित चौहान, श्रेय शुक्ला, अंकित द्विवेदी, भोले, अंकित चौहान, रविंद्र कश्यप, विकास सिंह, आचार्य राम नारायण आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List