
बैंकों में उड़ाई जा रही सोसल डिस्टेंस की धज्जियां
बैंकों में उड़ाई जा रही सोसल डिस्टेंस की धज्जियां फतेहपुर, जनपद के अमौली विकास खण्ड के बुढवां गाँव में सोसल डिस्टेंस के कानून को खिलवाड़ बना के रख दिया है।थाना जहानाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढवां में नागरिकों ने कानून ताक पर रख बैंको और सब्जी के बाजारो मे दिखे।गाँव में प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार
बैंकों में उड़ाई जा रही सोसल डिस्टेंस की धज्जियां
फतेहपुर, जनपद के अमौली विकास खण्ड के बुढवां गाँव में सोसल डिस्टेंस के कानून को खिलवाड़ बना के रख दिया है।थाना जहानाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढवां में नागरिकों ने कानून ताक पर रख बैंको और सब्जी के बाजारो मे दिखे।गाँव में प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को एक निजी स्थान पर बाजार लगतीहै जबकि सरकार द्वारा सब्जी मंडी का निर्माण लगभग बीस वर्ष पूर्व हो चुका है जिसमें आज भी सन्नाटा छाया है।सामाजिक प्रतिष्ठान बैंक बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा भी गाँव में संचालित है आज ग्राहको की संख्या लगभग दो सौ के ऊपर मौजूद रही।शाखा में गाव नोनारा,पनेरुवा,गढवा, न्योरी जलालपुर,बन्थरा,लहुरीसराय सहित बुढवां गाँव की जनधन नरेगा के पैसे निकालने की भीड मौजूद रही।उधर मलवा ब्लाक के चौडगरा कस्बे की बैंक आफ बड़ौदा की शाखा मे मुख्य गेट पर ग्राहको भीड रही।समाजिक दूरी का ग्राहको ने यहा भी ख्याल नही रखा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List