देश की 130 करोड़ जनता से कोरोना की चैन तोड़ने का रामबाण इलाज बताया पीएम नरेंद्र मोदी

देश की 130 करोड़ जनता से कोरोना की चैन तोड़ने का रामबाण इलाज बताया   पीएम नरेंद्र मोदी

इसी तरह 5 अप्रैल दिन रविवार को रात घर की सभी लाइटे बंद करके 9:00 बजे मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, या मोबाइल की फ्लैश लाइट 9 मिनट तक जरूर जलाएं रायबरेली/बछरावां विकासखंड की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर खरी उतरती आई है और बछरावां पुलिस की कोशिश से लॉक डाउन का

इसी तरह 5 अप्रैल दिन रविवार को रात घर की सभी लाइटे बंद करके 9:00 बजे मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, या मोबाइल की फ्लैश लाइट 9 मिनट तक जरूर जलाएं

रायबरेली/बछरावां विकासखंड की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर खरी उतरती आई है और बछरावां पुलिस की कोशिश से लॉक डाउन का उल्लंघन अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है और इसी तरह 5 अप्रैल दिन रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए देश की 130 करोड़ जनता से कोरो ना की चैन को तोड़ना यही एक उपाय है जैसे कि प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है, हमारे गरीब भाई  बहन को, उन्हें कोरोना के संकट को चुनौती देनी है,

और घर की सभी लाइटे बंद करके 9:00 बजे मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, या मोबाइल की फ्लैश लाइट 9 मिनट तक जरूर जलाएं हम अकेले नहीं कोई भी अकेला नहीं है मेरी एक प्रार्थना है किसी को भी इकट्ठा नहीं रहना है सबको अपने घर पर रहना है जिससे कोरोना की चैन को तोड़ना यही एक रामबाण इलाज है जबकि बछरावां क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री की हर अपील पर खरी उतर रही है और बछरावां क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रधानमंत्री की अपीलों को जनता से पालन करवा रही है जिससे कोरोनावायरस महामारी से निपटा जा सके और

यहां की पुलिस रात – दिन गस्त करके लॉक डाउन के चलते कोई भी नागरिक सड़क पर बिना आवश्यक घूमता हुआ नजर आता है तो उस नागरिक को उठख बैठक लगवाकर कड़ी हिदायत देकर सड़क पर ना निकलने का संकल्प दिया जाता है जिससे क्षेत्र की जनता लॉक डाउन का पालन भी कर रही हैं इसलिए कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित करके बता रहे थे कि देश की 130 करोड़ जनता 5 अप्रैल दिन रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जो भी बातें बताई गई हैं उस हिसाब से सभी देशवासियों को करने से कोरोना वायरस की चैन टूटने का एक यही रामबाण इलाज है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel