लाॅकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां चाय, नाश्ते सहित सभी दुकानें खुली जा रही है

लाॅकडाउन की उड़ाई जा रही  धज्जियां चाय, नाश्ते सहित सभी दुकानें खुली जा रही है

बक्शा, जौनपुर। क्षेत्र शम्भुगंज बाजार में सुबह से ही चाय, नाश्ते, सहित अन्य दुकानें खोले जा रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में भीड़ लग रही है।खास कर चाय और नाश्ते के दुकानों पर भीड़ देखने को मिला। वहीं सब्जी मंडी में मन माने तरीके से लोग खड़े होकर सब्जीयां ले रहे थे। जहां एक तरफ

बक्शा, जौनपुर। क्षेत्र शम्भुगंज बाजार में सुबह से ही चाय, नाश्ते, सहित अन्य दुकानें खोले जा रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में भीड़ लग रही है।खास कर चाय और नाश्ते के दुकानों पर भीड़ देखने को मिला। वहीं सब्जी मंडी में मन माने तरीके से लोग खड़े होकर सब्जीयां ले रहे थे। जहां एक तरफ प्रशासन लाॅकडाउन का शक्ति से पालन करने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी धज्जिया उड़ाई जा रही है। प्रशासन ने पहले ही कह दिया था कि फल, सब्जी, और किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, छोड़ कर सभी दुकानें शासन के अगले आदेश तक बंद रहेगी।खास कर चाय,पान,ढाबा, रेस्टोरेंट की दुकानें कदापि नहीं खोले जाएंगे यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है।वहीं जिलाधिकारी ने खोले गये दुकानों के लिए समय निर्धारित कर दिया है।फल, सब्जी, किराना स्टोर,कि दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 12बजे तक खुलें रहेंगे और मेडिकल स्टोर सुबह से शाम तक खुलें रहेंगे। इन सभी आदेशों को दरकिनार कर चाय, नाश्ते,मीठे,व अन्य दुकानें खोल कर लोग कमाने में लगे हैं। आज सुबह जब बाजार में पहुंचा गया तो भीड़ देख दंग रह गए। जब वहां जाया गया तो वहां देखा गया कि रुम के अन्दर नाश्ता,चाय बनाया जा रहा था और रुम के बाहर बेचा जा रहा था। लोगों ने बताया कि यह दुकान तीन दिन से लगातार सुबह शाम खोला जाता है। लोग नाश्ते के लिए यहां जुटे हुए हैं। धारा 144 और लाॅकडाउन के बाद भी सड़क के दोनों तरफ वाहनों का कतार लगा था और लोगों का आवागमन जारी था।Attachments area

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel