बजाज चीनी मिल कुंदुरखी ने 1 करोड़ 6 लाख कुंतल गन्ना खरीदकर तोड़ा रिकॉर्ड- जी बी सिंह

बजाज चीनी मिल कुंदुरखी ने 1 करोड़ 6 लाख कुंतल गन्ना खरीदकर तोड़ा रिकॉर्ड- जी बी सिंह

जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट गोण्डा – बजाज चीनी मिल ने 121 दिन पेराई कर 12 लाख कुंतल चीनी उत्पादन किया।बजाज चीनी मिल कुंदुरखी में वर्ष 2019- 2020 सत्र में लगभग 1 करोड़ 6लाख कुंतल गन्ना पेराई कर विगत वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा। यह जानकारी बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के यूनिट हेड(इकाई

जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट

गोण्डा –

बजाज चीनी मिल ने 121 दिन पेराई कर 12 लाख कुंतल चीनी उत्पादन किया।
बजाज चीनी मिल कुंदुरखी में वर्ष 2019- 2020 सत्र में लगभग 1 करोड़ 6लाख कुंतल गन्ना पेराई कर विगत वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा।

यह जानकारी बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के यूनिट हेड(इकाई प्रमुख) जी बी सिंह ने दी है उन्होंने बताया कि बजाज चीनी मिल कुंदुरखी में 25 नवंबर 2019 को पूजन अर्चन के बाद पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया था। और 26 मार्च 2020 को गन्ना पेराई का समापन कर मिल को बंद कर दिया गया।

मिल के इकाई प्रमुख जी बी सिंह ने बताया कि इस वर्ष बजाज चीनी मिल कुल 121 दिन चल कर 1 करोड़ लगभग 6 लाख कुंतल किसानों से गन्ना खरीद कर गन्ने की पिराई की गई। उन्होंने बताया कि इस बार एक करोड़ कुंतल गन्ने के पेराई का लक्ष्य रखा गया था और लक्ष्य से करीब 6 लाख कुंतल ज्यादा गन्ना खरीद कर पेराई कर 12 लाख कुंतल चीनी उत्पादन किया गया।

बजाज चीनी मिल के इकाई प्रमुख जी बी सिंह ने बताया कि किसानों से खरीदा गया गन्ने की कुल कीमत 3 अरब 50 करोड़ रुपए की गई है। और किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान मात्र 3 दिसंबर तक किया गया है। जो किसानों के गन्ने का भुगतान संतोषजनक नहीं है। जैसे-जैसे चीनी बिकती जाएगी मिल प्रबंधन किसानों के गन्ने का भुगतान करता जाएगा।

मिल के यूनिट हेड जी बी सिंह ने बताया कि 25 नवंबर 2019 को मिल द्वारा गन्ने के तराई का शुभारंभ किया गया था और 26 मार्च 2020 को सुबह 5:00 बजे मिल बंद होने के मौके पर गन्ना महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार पांडे डॉक्टर आरके मौर्य विधिक सलाहकार फूल चंद्र शुक्ला आज मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel