अफ़वाहों का बाजार गर्म है, कहीं कुएं में पानी, कहीं सील को डोलची से उठाया जा रहा है तो कहीं द्वार पर हल्दी का छापा मारा जा रहा है जनपद के

अफ़वाहों का बाजार गर्म है, कहीं कुएं में पानी, कहीं सील को डोलची से उठाया जा रहा है तो कहीं द्वार पर हल्दी का छापा मारा जा रहा है जनपद के

मिर्जापुर। जनपद के विंध्यांचल थाना क्षेत्र के तिवारीपुर बस्ती सहित कई गांव में अफवाहों का बाजार गर्म रहा कहीं सील को डोलची से गोबर लपेट कर उठाया जा रहा था, तो कहीं घर पर हल्दी का छापा मारा जा रहा था। बड़ी बात यह है कि कई गांव में अफवाह उड़ा की रात को जल्दी उठकर

अफ़वाहों का बाजार गर्म है, कहीं कुएं में पानी, कहीं सील को डोलची से उठाया जा रहा है तो कहीं द्वार पर हल्दी का छापा मारा जा रहा है जनपद के

 मिर्जापुर। जनपद के विंध्यांचल  थाना क्षेत्र के तिवारीपुर बस्ती सहित कई गांव में अफवाहों का बाजार गर्म रहा कहीं सील को डोलची से गोबर लपेट कर उठाया जा रहा था, तो कहीं घर पर हल्दी का छापा मारा जा रहा था। बड़ी बात यह है कि कई गांव में अफवाह उड़ा की रात को जल्दी उठकर हैंडपंप से बाल्टी से पानी भर के कुएं में डालने से कोरोना वायरस नहीं होगा। बताया जाता है कि रविवार की रात को सब खाना खा कर सब सो रहे थे अचानक भोर में एक रिश्तेदार दूसरे रिश्तेदारों से फोन फोन पर बता रहे थे कि एक गांव में तीन लड़के सोए थे और तीनों ही पत्थर हो गए

वह लोग पत्थर होने से पहले यह कह गए थे की जिस महिला को जितने पुत्र हैं वह उतने बाल्टी पानी जाकर कुएं में डालें और कुए पर पूजा पाठ करें इससे उनके बच्चों को कोरोना वायरस नहीं होगा यह अफवाह बहुत ही तेजी से कई गांव में फैल गया और देखते ही देखते जहां जहां कुएं थे वहां पर महिलाओं की भीड़ लगने लगी और बाल्टी बाल्टी पानी कुएं में चावल के साथ डालने लगे तथा अगरबत्ती माला कपूर भी जलाने लगे इस तरह से एक को देख दूसरी महिलाएं भी अपने पुत्र की रक्षा के लिए कुएं में बाल्टी बाल्टी पानी डालने लगी। यही आलम रहा की एक रिश्तेदार दूसरे रिश्तेदार को फोन करके इसके बारे में बता रहे थे और यह अफ़वाह की कड़ी बढ़ती गई।

अफ़वाहों का बाजार गर्म है, कहीं कुएं में पानी, कहीं सील को डोलची से उठाया जा रहा है तो कहीं द्वार पर हल्दी का छापा मारा जा रहा है जनपद के

जगह-जगह महिलाएं अपने घर में सील पर डोलची रखकर के उसके चारों तरफ थोड़ा सा गोबर लगा कर के खाली बाल्टी से पूरा 10 किलो का सील उठाया जा रहा था जिससे गांव में सनसनी फैल गई और इस क्रिया को घर-घर में होने लगा देखते ही देखते लोग हैरान वह आश्चर्यचकित हो रहे थे कि आखिर एक डोलची से 10 किलो का सील कैसे उठ जा रहा है।
द्वार पर हल्दी का छापा भी लगने लगा कोरोना वायरस का डर लोगों की मन मस्तिष्क में इस तरह से बैठ गया है कि लोग तरह-तरह के अफवाह में आ रहे है। कुछ लोगों को बताया गया कि घर के दरवाजे के पास हल्दी से अपने पंजे का पांच छापा मार देने से कोरोना वायरस जैसी बीमारी घर में नहीं प्रवेश करेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel