राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर के लिए फील्ड ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर के लिए फील्ड ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

कुशीनगर,उप्र। जनपद में जनगणना 2021 के तहत प्रथम मकान सुचीकरण व मकान गणना, एन0पी0आर0 अद्यतन के अनुसूचित व सार (सारांश) तथा एच0एल0बी0 मैपिंग का सैद्वान्तिक प्रशिक्षण फील्ड ट्रेनर्स के पेपर एवं मोबाइल एप ट्रेनर राजकुमार, सतीश कुमार विजय कुमार गुप्त द्वारा एवं जनगणना निदेशालय से जनगणना जिला प्रभारी विकास मिश्रा के उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी व

कुशीनगर,उप्र। जनपद में जनगणना 2021 के तहत प्रथम मकान सुचीकरण व मकान गणना, एन0पी0आर0 अद्यतन के अनुसूचित व सार (सारांश) तथा एच0एल0बी0 मैपिंग का सैद्वान्तिक प्रशिक्षण फील्ड ट्रेनर्स के पेपर एवं मोबाइल एप ट्रेनर राजकुमार, सतीश कुमार विजय कुमार गुप्त द्वारा एवं जनगणना निदेशालय से जनगणना जिला प्रभारी विकास मिश्रा के उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी व जिला जनगणना अधिकारी विन्ध्यवासिनी राय के निर्देशन में दिनांक 17 मार्च, 2020 से लेकर 21 मार्च, 2020 तक जिला पंचायत सभागार एवं विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया गया।

सभी फील्ड ट्रेनर्स ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया।  उन्होने सभी प्रशिक्षित फील्ड ट्रेनर्स को सुझाव दिया कि प्रगणक व पर्यवेक्षक के प्रशिक्षण से पूर्व प्रशिक्षण सत्र में बताये गये शिक्षण का अपने कार्य क्षेत्र के आस पास अनुसूचियों को भरकर तथा मोबाइल एप पर विधिवत कर ले, जिससे प्रगणक व पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण देते समय किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel