राजस्व एवं कर करेत्तर व राजस्व की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

राजस्व एवं कर करेत्तर व राजस्व की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

फतेहपुर, समीक्षा में स्टाम्प, परिवहन, खनन, विद्युत एवं वन विभाग की वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप न पाये जाने के कारण विभागो को निर्देशित किया गया कि अवशेष लक्ष्यों की पूर्ति हेतु एक कार्य योजना बनाकर माह के अन्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति की जायें । मण्डी समिति जहानाबाद के सचिव व नगर पालिका

 फतेहपुर, समीक्षा में स्टाम्प, परिवहन, खनन, विद्युत एवं वन विभाग की वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप न पाये जाने के कारण विभागो को निर्देशित किया गया कि अवशेष लक्ष्यों की पूर्ति हेतु एक कार्य योजना बनाकर माह के अन्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति की जायें । मण्डी समिति जहानाबाद के सचिव व नगर पालिका बिन्दकी के अधिशाषी अधिकारी व कर अधीक्षक को वसूली कार्य में शिथिलता बरतने के लिए चेतावनी दी गयी । विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कितने प्रकरणो में समाधान करते हुये आर सी की धनराशि कम की गयी इसका पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जायें वन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने के लिये चेतावनी जारी की गयी। आपदा के अन्तर्गत बाढ में हुयी क्षति से प्रभावित किसानो / व्यक्तियो को उनके खाते में तत्काल धनराशि भेजने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी पीठासीन अधिकारियों को पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों को प्राथमिक्ता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। तथा तहसीलदार सदर को कृषि आवंटन
शून्य होने के कारण इस लक्ष्य की पूर्ति इसी वित्तीय वर्ष में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । प्रतिकर की धनराशि शीघ्र वितरित किये जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (विo/रा०), उप जिलाधिकारी खागा, बिन्दकी एवं तीनो तहसीलो के तहसीलदार उपरिथत रहें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel