सरे शाम लूट की घटना में चोरी का मुकदमा दर्ज

मिल्कीपुर अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के रेवती गंज बाजार में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों द्वारा सरे शाम महिला को धमकाकर लाखों रुपए के जेवरात लूटे जाने के मामले में इनायत नगर पुलिस हजम कर गई है और लूट की बड़ी वारदात को मामूली सी चोरी की घटना में दर्ज कर लिया है। लूट की घटना को

मिल्कीपुर अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के रेवती गंज बाजार में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों द्वारा सरे शाम महिला को धमकाकर लाखों रुपए के जेवरात लूटे जाने के मामले में इनायत नगर पुलिस  हजम कर गई है और लूट की बड़ी वारदात को मामूली सी चोरी की घटना में दर्ज कर लिया है। लूट की घटना को अज्ञात में चोरी की धाराओं में दर्ज किया जाना इनायत नगर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।इनायत नगर थाना क्षेत्र के रेवती गंज बाजार चौराहे से चंद कदम दूरी स्थित व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता का मकान रेवती गंज बीकापुर मार्ग पर स्थित है। मनोज कुमार गुप्ता चौराहे के करीब अपनी दुकान चलाते हैं

उनके मकान पर उनका पूरा परिवार रहता है। बीतेबुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मनोज गुप्ता के दरवाजे पर तीन नकाबपोश युवक पहुंच गए थे और उन्होंने मकान के बंद दरवाजे को खटखटा कर खुलवा लिया था। दरवाजा खुलते ही तीनों लुटेरे घर में घुस गए थे और मनोज की पत्नी ममता को कब्जे में लेकर उसके सात माह के  मासूम के  गले पर चाकू रख दिया था। इसके बाद ममता कांपने लगी और लुटेरों ने बिना कुछ पूछे ही घर के कमरों में रखें ट्रंक और आलमारी का ताला तोड़डाला था। बेखौफ लुटेरे व्यापारी के घर के दरवाजा  को बाहर से बंद कर लगभग डेढ़ लाख रुपए की जेवरात लेकर आराम से रफूचक्कर हो गए थे।  घटना के बाद बाजार के व्यापारियों ने इनायत नगर पुलिस को सूचना दी थी जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय इनायत नगर थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने घटना की गहन छानबीन की थी

मामले में मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में बीते बुधवार की देर रात तक पुलिसिया खिचड़ी पकती रही और अंत में इनायत नगर पुलिस ने लूट की बड़ी घटना में पीड़ित व्यापारी को झांसा देकर मनचाही तहरीर लिखवा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा अपराध संख्या 125/20 धारा 379 भादबि के तहत अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हालांकि लूट की बड़ी वारदात  को इनायत नगर पुलिस द्वारा चोरी की वारदात में दर्ज किया जाना  इनायत नगर पुलिस की  कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। फिलहाल लूट की इस घटनाा के बाद सेे बाजार के व्यापारियोंं सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel