ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर

ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर

अमेठी। भारतीय किसानों के साथ सबसे बड़ी समस्या मौसम के असमय परिवर्तन से आसमान से आफत बनकर गिरने वाली बारिश व ओलों की है। पांच मार्च की शाम को जनपद के ज्यादातर जगहों पर अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। लगभग बीस मिनट तक गिरे सुपारी के आकार के

अमेठी। भारतीय किसानों के साथ सबसे बड़ी समस्या मौसम के असमय परिवर्तन से आसमान से आफत बनकर गिरने वाली बारिश व ओलों की है।             

पांच मार्च की शाम को जनपद के ज्यादातर जगहों पर अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। लगभग बीस मिनट तक गिरे सुपारी के आकार के ओलों से देखते ही देखते सड़क भर गई।             

अचानक गिरे ओलों ने किसानों की मानो कमर ही तोड़ दिया हो। किसानों के मुताबिक फसल के उत्पादन व विकास में लगभग 20 से 40 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। हर किसान को होने वाला नुकसान उसके फसल की उम्र, जोत का आकार व प्रभावित क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर निर्भर है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel