बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ प्रचार,प्रसार खाना पुर में लोकगीत के माध्यम से किया गया।

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ प्रचार,प्रसार खाना पुर में लोकगीत के माध्यम से किया गया।

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ प्रचार,प्रसार खाना पुर में लोकगीत के माध्यम से किया गया। ब्यूरो भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे महिला कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड डीध न्यायपंचायत खाना पुर में लोकगीत के माध्यम से बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रचार,प्रसार किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ प्रचार,प्रसार खाना पुर में लोकगीत के माध्यम से किया गया।

ब्यूरो

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे महिला कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड डीध न्यायपंचायत खाना पुर में लोकगीत के माध्यम से बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रचार,प्रसार किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बच्चियों ने कहा कि हम अपने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता से प्राप्त किया और बच्चियों ने यह भी बताया कि आज की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। यदि उनमें आत्म विश्वास है तो हर काम सम्भव है। उक्त अवसर बेटीयों द्वारा अपने- अपने क्षेत्र की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी।इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से कु0शिल्पा शुक्ला ,महिला शक्ति केन्द्र कार्यालय से रेशमा भारती ,प्रियका गुप्ता ,जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से किरन यादव विधि सह परिवीक्षा अधिकारी एंव कु0मीना गुप्ता संरक्षण अधिकारी एंव सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय,विवेक कुमार गुप्ता ,कुणाल कुमार गोपाल कृष्ण यादव एंव लोक गीत गायक शेषमणि सरोज आगन वाडी के कार्यकती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यालयों के छात्राएं एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel