दिनदहाड़े बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को नशा देकर लूटा

दिनदहाड़े बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को नशा देकर लूटा

पुलिस अधीक्षक से मिलने में अड़ंगा बने पुलिस कर्मचारी अल्लाहगंज शाहजहांपुर शुक्रवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर उसका ई रिक्शा समेत नगदी छीन ली और उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। घटना की तहरीर चालक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी गई

पुलिस अधीक्षक से मिलने में अड़ंगा बने पुलिस कर्मचारी

अल्लाहगंज शाहजहांपुर शुक्रवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर उसका ई रिक्शा समेत नगदी छीन ली और उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। घटना की तहरीर चालक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव इमलिया निवासी छोटू पुत्र नाजिर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने ई रिक्शा के साथ बस अड्डे के पास खड़ा था। इसी बीच तीन अज्ञात लोग उसके पास आए और गांव गोरा महुआ गाड़ ‌चलने के लिए कहा। सफर के दौरान उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे जबरन पिला दिया  इस कारण उसको नशा हो गया। गांव धर्मपुर पिडरिया के पास बदमाशों ने उसको ई रिक्शा से नीचे फेंक दिया

और उसकी जेब से एक हजार की नकदी तथा मोबाइल निकाल कर उसके ई-रिक्शा सहित मौके से भाग गए। छोटू के मुताबिक नशे में वह सड़क के किनारे अचेतपड़ा था तभी गांव के कुछ लोग आए और उसे पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में उसे सभी लोग घर ले गए। छोटू ने बताया शनिवार को जब एसपी निरीक्षण करने आए तो उसने एसपी से मिलने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे रास्ते से ही वापस भेज दिया। दूसरी तरफ एसओ सुधाकर पांडे का कहना है कि घटना की तहरीर उन्हें मिल गई है नशे में होने की वजह से चालक से अभी पूछताछ नहीं हो पाई है रिपोर्ट लिखी जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel