
शिव महासभा के तत्वावधान मे भोले बाबा का श्रृंगार व शयन आरती
शिव महासभा के तत्वावधान मे भोले बाबा का श्रृंगार व शयन आरती श्री टडियन हनुमान मंदिर राजा जी पुरम लखनऊ मे प्रतिदिन किया जाता है शिव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राठौर ने बताया कि शिव महासभा द्वारा आयोजित विगत चार वर्षों से भोले बाबा का श्रृंगार व श्री टडियन हनुमानजी जी की प्रत्येक
शिव महासभा के तत्वावधान मे भोले बाबा का श्रृंगार व शयन आरती श्री टडियन हनुमान मंदिर राजा जी पुरम लखनऊ मे प्रतिदिन किया जाता है
शिव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राठौर ने बताया कि शिव महासभा द्वारा आयोजित विगत चार वर्षों से भोले बाबा का श्रृंगार व श्री टडियन हनुमानजी जी की प्रत्येक मंगलवार महाआरती राष्टीय उपाध्यक्ष पुजारी अवधेश जी के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु गढ़ दूर दूर से एकत्र होते है । राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राठौर जी अन्य धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कराते रहते है । जल्द ही शिव महासभा के तत्वावधान मे 21000 हजार पार्थिक शिवलिंग का शिवरात्रि में सामूहिक महारूद्राभिषेक का सफल आयोजन राजा जी पुरम में कराया था जिसमे वह बहुत सुखियों में रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List