.jpg)
सर जमीने अमहवां मे जश्ने गरीब नमाज कान्फ्रेंश कार्यक्रम का आयोजन आज
(महराजगंज )महराजगंज। बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमहवां मे एक रोजा अजीमुश्शान जलसा कार्यक्रम का इत्तेकाम आज रविवार को आयोजन किया जाएगा। जहां बाद नमाजे मगरिब हल्के जिक्र व फातिहा खानी होगी इस के बाद आये हुए मेहमानों के लिए तकसीमे लंगर का व्यवस्था रात 8 बजे से शुरू किया जायेगा। जहां दूरदराज से
(महराजगंज )महराजगंज। बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमहवां मे एक रोजा अजीमुश्शान जलसा कार्यक्रम का इत्तेकाम आज रविवार को आयोजन किया जाएगा। जहां बाद नमाजे मगरिब हल्के जिक्र व फातिहा खानी होगी इस के बाद आये हुए मेहमानों के लिए तकसीमे लंगर का व्यवस्था रात 8 बजे से शुरू किया जायेगा। जहां दूरदराज से लोग इकट्ठा होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।तत्पश्चात बाद नाते खानी व तकरीर से महफ़िल का आगाज शुरू किया जायेगा। महफिल में दूर दराज से उलमाए कराम व शायरे इस्लाम को आने का निमंत्रण भी मुख्य अतिथि द्वारा भेजा गया है।
इस महफ़िल की अध्यक्षता कर रहे अताये फैजुल आरफीन सूफी मोहम्मद बख्सीश खान आसवी रसीदी जहांगीरी उर्फ़ सद्दाम बाबा ने हर साल की तरह इस साल भी जशने गरीब नमाज कांफ्रेंश की तैयारियां करने मे लगे हुए हैं।इस कांफ्रेंश मे दूर दराज से आये हुए मेहमानों के लिए सद्दाम बाबा ने खाने पीने एवं बैठने रहने का भी खास इंतिजाम किए हुए हैं। इस कार्यक्रम शरीक होने वाले मौलाना एवं सायरे इस्लाम दूर दराज से चल कर इस कार्यक्रम मे शरीक होकर अपने नातिया कलाम एवं तक़रीर से महफिल मे चार चांद लगाएंगे। इस कार्यक्रम मे सद्दाम बाबा ने नगर एवं क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए इस जलसे मे ज्यादा से ज्यादा तादाद मे लोगों को पहुंचने के लिए अपील भी किए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List