
अन्तर्राजिय जटहां-खिरकिया बदहाल मार्ग पर रेंगती संसाधनों की लोनिवि ने किया वीडियो ग्राफी
कुशीनगर,उप्र।जिले का अति महत्वपूर्ण संपर्क जटहां- खिरकिया मार्ग जो सीधे जिला मुख्यालय को जोड़ती है। जिसकी दूरी 18 किलोमीटर है। यही काफी नहीं इस मार्ग से बिहार राज्य जुड़े होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव बना रहता है।जिसे देखते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन को जटहां खिरकिया की टू लेन
कुशीनगर,उप्र।जिले का अति महत्वपूर्ण संपर्क जटहां- खिरकिया मार्ग जो सीधे जिला मुख्यालय को जोड़ती है। जिसकी दूरी 18 किलोमीटर है। यही काफी नहीं इस मार्ग से बिहार राज्य जुड़े होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव बना रहता है।जिसे देखते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन को जटहां खिरकिया की टू लेन मार्ग निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया था। जिस प्रस्ताव को सरकार ने प्राथमिकता देते हुए प्रांतीय लोक निर्माण विभाग कसया के अधिकारियों को प्रस्ताव की सत्यता की पुष्टि के लिए निर्देशित किया था। शासन के आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग कसया के अधिकारियों द्वारा खिरकिया स्थान पर सीसीटीवी लगाकर एक सप्ताह की वीडियोग्राफी तैयार कर दी है।जिस सीडी और गणना की सहेजी गई पन्नों को शासन को प्रस्तुत करेगा।
यह भी जाने सिर्फ 12 घंटे में कितनी वाहनों का है संचालन
जटहां-खिरकिया मार्ग पर चल रही वाहनों की कराई गई वीडियो रिकार्डिंग रिपोर्ट के मुताबिक 23 फरवरी को 12 घंटे में 3645 मोटरसाइकिल 1920 साइकिल 229 ट्रैक्टर ट्राला ट्राली 85 डीसीएम व ट्रक 55 सवारी बस स्कूल बस 16 बैलगाड़ी 372 टेंपो 345 कार और बोलेरो 468 पिकप वाहन की रिकॉर्ड दर्ज की गई।जो कुल मिलाकर सिर्फ 12 घंटे का 7135 वाहनों की रिकॉर्ड दर्ज की गई। अब एक सप्ताह लगातार हुई रिकॉर्ड सीडी को शासन देखेगा और इसके बाद ही बदहाल जटहां-खिरकिया अन्तर्राजिय मार्ग की निर्माण हेतु धन मुहैया करेगा।सड़क मार्ग की सर्वेक्षण में लगे वर्क एजेंट ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ल,राकेश तिवारी दीपचंद कुशवाहा नवी रसूल की टीम ने जटहां से खिरकिया तक सड़क की पैमाइस रिपोर्ट और वाहन संचालन की रिकार्डिंग तैयार की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List