
नव निर्वाचित अवध बार एसोसिएशन के महामन्त्री का विद्यालय मे हुआ जोरदार स्वागत
अमेठी। 22 फरवरी, शनिवार को नव निर्वाचित अवध बार एसोसिएशन के महामन्त्री एडवोकेट शरद पाठक का महामंत्री बनने के बाद पहली बार अमेठी आगमन पर शिव कुमार पाठक इंटर कालेज, धरईमाफी मे जोरदार स्वागत हुआ। बताते चलें की एडवोकेट शरद पाठक अमेठी तहसील के भेटुवा ब्लाक के धरईमाफी गाँव के निवासी हैं तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ मे प्रैक्टिस करते हैं। हाल ही मे हुए चुनाव मे
अमेठी। 22 फरवरी, शनिवार को नव निर्वाचित अवध बार एसोसिएशन के महामन्त्री एडवोकेट शरद पाठक का महामंत्री बनने के बाद पहली बार अमेठी आगमन पर शिव कुमार पाठक इंटर कालेज, धरईमाफी मे जोरदार स्वागत हुआ।

बताते चलें की एडवोकेट शरद पाठक अमेठी तहसील के भेटुवा ब्लाक के धरईमाफी गाँव के निवासी हैं तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ मे प्रैक्टिस करते हैं। हाल ही मे हुए चुनाव मे वह अवध बार एसोसिएशन में महामन्त्री पद के लिए 600 वोट से जीत दर्ज किए हैं।
शनिवार को जब वह भेटुवा विकास खंड के धरईमाफी स्थित शिव कुमार पाठक इंटर कालेज जहां के वह प्रबंधक भी हैं पहुंचे तो विद्यालय परिवार, स्थानीय संभ्रांत लोगों ने उन्हे माला पहनाकर सम्मान दिया तथा इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव की बात कही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List