बस्ती नगर पालिका गरीब की रोटी छीनने का अभियान छेड़ा है-बबिता शुक्ला

बस्ती नगर पालिका गरीब की रोटी छीनने का अभियान छेड़ा है-बबिता शुक्ला

बस्ती । बस्ती नगर पालिका सरकार के द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत रोडवेज,गांधीनगर म,कंपनी बाग, कटरा चैराहा रौता चैराहा,दक्षिण दरवाजा के अतिक्रमण हटाओं अभियान के सम्बन्ध में समाज सेविका बबिता शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गरीबो की रोटी पर बस्ती नगर पालिका सरकार का इस कदर बुलड़ोजर जला कि गरीब की रोजी


बस्ती । बस्ती नगर पालिका सरकार के द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत रोडवेज,गांधीनगर म,कंपनी बाग, कटरा चैराहा रौता चैराहा,दक्षिण दरवाजा के अतिक्रमण हटाओं अभियान के सम्बन्ध में समाज सेविका बबिता शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गरीबो की रोटी पर बस्ती नगर पालिका सरकार का इस कदर बुलड़ोजर जला कि गरीब की रोजी रोटी ही छिन गई। चिखते रहे फुटपाथी और चलता रहा बुलड़ोजर,कहते रहे कहा मिलेगी अब रोजीरोटी तो अधिकारी रोजी रोटी के नाम पर खदेड़ते रहे।

जानकारी के अनुसार उन्होने कहा शहर को सुसज्जित बनाने के लिये बस्ती नगर पालिका मुहिम के तहत शहर के मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित की गई गोमतियों व फुटपाथियों को खदेडना शुरू कर दिया है। भले ही बस्ती नगर पालिका अमीरो पर अपना धौस न दिखा पाये लेकिन गरीबो पर जुल्म करने से कोई परहेज नही करती है। उन्होने कहा बुधवार गुरूवार दो दिन द्वारा चलाये गये बस्ती नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत प्रशासनिक अमला रोडवेज,गांधीनगर म,कंपनी बाग, कटरा चैराहा रौता चैराहा,दक्षिण दरवाजा तक दो तीन दशक से चल रही दर्जन भर दुकानों को बलपूर्वक हटा दिया उन्होने कहा अतिक्रमण दस्ते द्वारा दो दशक बाद हटाये जा रहे दुकानदारों में ठिकाने के तलाश को लेकर हाय तौबा मची हुई है।

बस्ती नगर पालिका गरीब की रोटी छीनने का अभियान छेड़ा है-बबिता शुक्ला

बस्ती नगर पालिका, सहायक कलेक्टर एसडीएम के साथ भारी संख्या पुलिस जवान के बीच बस्ती नगर पालिका अमला द्वारा कटरा पानी टंकी तिराहा कम्पनी बांग चैकी के सामने बने रसाल पुस्तकालय के पास सडक के किनारे वर्षो से दुकान व झोपड़ी लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब लोगों शक्ति प्रदर्शन भी समाज को या अन्य राजनीतिक संगठनों को दिखाया जाता है।

उन्होने कहा गरीब कल भी गरीब था आज भी गरीब है सिर्फ गरीब के नाम पर सरकार में पहुंचने का और अपनी रोटी की व्यवस्था बनाने में राजनेता सत्ता और सरकार अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं फिर भी भारत माता की जय माता तू शरीफ अमीरों की है गरीबों की कहा। ‘‘कल कौन देगा इन गरीबो को रोटी ‘‘उन्होने कहा नगर पालिका बस्ती अध्यक्ष जिन्हे जनता ने चुनकर अध्यक्ष बनाया है ,आज उनकी पीड़ा सुनने नही आयी ! कहा गया गरीब के प्रति इनकी ममता क्या अध्यक्षा जी आज समाज सेवा की याद नही आयी गरीब की पीड़ा भुल गयी वोट मांगते वक्त जनता को दिया गया सहानूभूति याद नही आता !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel