.jpg)
ग्राम पंचायत उप चुनाव की मतगणना सम्पन्न
कहीं मायूसी तो कहीं उड़े अबीर गुलाल ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-जनपद में 3 फरवरी को हुए ग्रामपंचायत के उपचुनाव की मतगणना 5 फरवरी को सकुशल सम्पन्न हुई।मतगणना स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी बनी रही।जनपद में 5 विकासखण्डों के 5 ग्रामसभाओं में हुए चुनाव में चार ग्रामसभा में मध्यावधि चुनाव था।वहीं
कहीं मायूसी तो कहीं उड़े अबीर गुलाल
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा-
जनपद में 3 फरवरी को हुए ग्रामपंचायत के उपचुनाव की मतगणना 5 फरवरी को सकुशल सम्पन्न हुई।
मतगणना स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी बनी रही।
जनपद में 5 विकासखण्डों के 5 ग्रामसभाओं में हुए चुनाव में चार ग्रामसभा में मध्यावधि चुनाव था।वहीं विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्रामसभा बहादुरा में 5 वर्षों के लिए पूर्णकालिक चुनाव था।

जनपद की बहुचर्चित नौबस्ता ग्रामसभा में हुए उप चुनाव में संतोष कुमारी को 124 वोटों से हराकर आनंदिता श्रीवास्तव विजयी रहीं।
वहीं नवाबगंज अंतर्गत बहादुरा ग्रामसभा में हुए चुनाव में भूतीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमेरिका को भारी मतों 349 वोटों से हराया।
विकासखंड कटरा बाजार के ग्रामसभा मथुरा में निर्वाचित प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इन्द्रीश को 42 मतों से पराजित किया।
इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत सिंघवापुर में हुए चुनाव में सीतापति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार कसौधन को 192 मतों से पराजित किया।
विकासखंड करनैलगंज अंतर्गत ग्रामसभा गुमदहा में निर्वाचित प्रत्याशी अरविंद कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक को 122 मतों से पराजित किया।
मतगणना स्थल पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी के साथ ही भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।
विजयी प्रत्याशियों को आर ओ ने प्रमाणपत्र देकर ससम्मान विदा किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List