नोडल अधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद आरटी रखने के दिए निर्देश शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाना ही हमारी प्राथमिकता-डॉक्टर राजशेखर ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला गोण्डा-जनपद के नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय, निर्माणाधीन पाली क्लीनिक पशु अस्पताल, रोडवेज बस स्टॉप तथा आरटीओ दफ्तर का निरीक्षण किया।

नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद आरटी रखने के दिए निर्देश

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाना ही हमारी प्राथमिकता-डॉक्टर राजशेखर

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
जनपद के नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय, निर्माणाधीन पाली क्लीनिक पशु अस्पताल, रोडवेज बस स्टॉप तथा आरटीओ दफ्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए।

जिला अस्पताल में पहुंचते ही उन्होंने रोगी सहायता केंद्र पर मुन्नू नाम के मरीज से बातचीत की तथा उसे दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहां पर उन्होंने डेंगू वार्ड, महिला वार्ड हड्डी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पैथोलॉजी स्वाइन फ्लू वार्ड, आयुष्मान वार्ड आदि का निरीक्षण किया। वार्डो का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने निर्माणाधीन 124 शैयायुक्त नए भवन का भी निरीक्षण किया।

भवन का हैंड ओवर न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द हैंड ओवर कराने के निर्देश दिए। परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित भवन में विद्युत कनेक्शन हेतु वर्ष 2018 में विद्युत विभाग को धनराशि दी जा चुकी है परंतु उनके द्वारा अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस पर नोडल अधिकारी ने सीडीओ गोंडा को निर्देश दिया कि वह जिलाधिकारी के माध्यम से मामले का निस्तारण जल्द से जल्द कराएं।

नोडल अधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

अस्पताल परिसर में खड़ी खराब 102 और 108 एंबुलेंस वाहनों को तत्काल वहां से हटवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। इसके बाद उन्होंने डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया, वहां पर अब तक डायलिसिस के मरीजों की संख्या, प्रतिदिन डायलिसिस किए जाने वाले मरीजों का विवरण आदि की जानकारी ली। कुछ लोगों द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्पताल में एक्सरे की प्लेट ना होने के कारण पर्ची पर रिपोर्ट दी जाती है इस पर उन्होंने सीएमओ को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आयुष्मान वार्ड में घुटने के ऑपरेशन हेतु भर्ती मरीज आसाराम तिवारी से नोडल अधिकारी ने जानकारी ली। इसके बाद सीएमओ से जननी सुरक्षा योजना के तहत अब तक लाभान्वित किए गए लोगों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से नोडल अधिकारी ने पूछा कि बेडशीट रोज बदली जाती है अथवा नहीं। मरीज शांति देवी से वार्ता करके उन्होंने पूछा कि किसी ने सुविधा देने के नाम पर पैसे तो नहीं लिए हैं। इस पर महिला के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी सीधे राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां पर साढ़े छः करोड़ की लागत से बन रहे पाली क्लीनिक का निर्माण कार्यदाई संस्था पैकफेड कराया जा रहा है। वहां पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि पॉलीक्लिनिक को संचालित करने के लिए उपकरणों और मैन पावर की मांग शासन स्तर से की गई है अथवा नहीं।

इस पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक उन्होंने किसी भी उपकरण अथवा मैन पावर की मांग नहीं की। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल शासन को उपकरण व मैन पावर उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए।
इसके बाद नोडल अधिकारी सीधे रोडवेज बस स्टॉप पर पहुंचे वहां पर उन्होंने बस में चढ़कर ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया तथा बस में लगे फर्स्ट ऐड बॉक्स को खोलकर देखा तथा वर्कशॉप का निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें बताया गया कि जगह कम होने के कारण संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पा हो पा रहा है तथा बस स्टॉप गहरा होने के कारण बारिश के दिनों में प्रायः जलभराव की स्थिति बनी रहती है।

इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही जिलाधिकारी के माध्यम से भूमि का चिन्हांकन करके शहर के बाहर बस स्टॉप और वर्कशॉप दोनों बनवाने की व्यवस्था की जाएगी। वाहनों की सफाई समुचित ना मिलने पर उन्होंने ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट करके दूसरे फर्म से काम कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गोंडा डिपो को जल्दी है नई 12 बसें मिलने वाली है जो ग्रामीण क्षेत्रों को कनेक्ट करेंगे। इसी प्रकार देवीपाटन मंडल में 30 नई बसें मिलने जा रही हैं।

रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बतौर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम नोडल अधिकारी सीधे आरटीओ दफ्तर पहुंचे। वहां पर उन्होंने आरटीओ से लाइसेंस की वेटिंग पीरियड पूछा। यह भी पूछा कि प्रतिदिन कितने नए रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं। आरटीओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में 10500 कार कमर्शियल लाइसेंस तथा 165000 सामान्य लाइसेंस निर्गत किए जा चुके हैं।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया कि आरटीओ दफ्तर में किसी भी दशा में दलालों का प्रवेश व दखल स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि लोगों को बिना किसी परेशानी के लाइसेंस बनवाने में सुविधा मिले।
विभिन्न निरीक्षण के दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डॉक्टर मधु गैरोला, आरटी, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel