नोडल अधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर विकास कार्यों का लिया जायजा

नोडल अधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर विकास कार्यों का लिया जायजा

अधिकारियों को विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए निर्देश संवाददाता – सुनील मिश्रा गोण्डा –जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखर ने विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के मजरा सरायहर्रा में चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों एवं लाभार्थी परक योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। चौपाल के

अधिकारियों को विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए निर्देश

संवाददाता – सुनील मिश्रा

गोण्डा –
जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखर ने विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के मजरा सरायहर्रा में चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों एवं लाभार्थी परक योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। चौपाल के दौरान उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की तथा लाभार्थियों से सीधे वार्ता कर जानकारी ली।
चौपाल के दौरान उन्होंने विद्युतीकरण की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राज्य वित्त 14वां वित्त के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का विवरण, मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में कराए गए

निर्माण कार्यों की जानकारी, इंडिया मार्का हैंड पंप की स्थिति, प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या, एमडीएम, पुस्तक, ड्रेस वितरण की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ऋण मोचन योजना तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं गांव पंचायत में संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य का सत्यापन ग्रामीणों से पूछकर किया। चौपाल के बाद नोडल अधिकारी सीधे इस्माइलपुर गांव पहुंचे। वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कपिल देव पुत्र नथई का मकान तो बना पाया गया परंतु प्लास्टर नहीं था और उसके द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया था।

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने वहीं पर उपस्थित बीडीओ नवाबगंज को आदेश दिया कि 1 महीने के अंदर शौचालय का निर्माण कराकर वह इसकी रिपोर्ट उन्हें देंगे। नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित विकास एवं एवं लाभार्थी पर जो भी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका लाभ हर हाल में पात्रों को दिया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ मधु गैरोला एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, डीएफओ आरके त्रिपाठी, पीडी सेवाराम चौधरी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, बीएसए मनीराम सिंह, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, डीडीओ रजत यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel