जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक !

महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले व कावड़ यात्रा हेतु तथा होली पर निकलने वाले वड़े लाट साहब व छोटे लाट साहब का जुलूस के मार्ग का चिन्हीकरण कर सभी व्यवस्थाए समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये –जिलाधिकारी  




शाहजहाँपुर!

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि व होली के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले व कावड़ यात्रा हेतु तथा होली पर निकलने वाले वड़े लाट साहब व छोटे लाट साहब का जुलूस के मार्ग का चिन्हीकरण कर सभी व्यवस्थाए समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 उन्होने लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह जुलूस के निर्धारित मार्ग को साफ स्वच्छ व गढ़ढा  मुक्त कराने के लिये अभी से अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें, जिससे कि तत्समय अव्यवस्था व परेशानी से बचा जा सके उन्होने रास्ते से ईट पत्थर तथा अवरोधो को हटाने के लिये भी निर्देश दिये, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह जुलूस मार्ग में झूलते हुये तार तथा विद्युत खंभो की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से सम्पन्न करें तथा जहां ट्रांसफार्मर खुले हुये है 

उनकी स्थाई व अस्थाई रूप से वैरिकेडिंग कर जाली से बन्द करायें जिससे कि जुलूस में कोई अव्यवस्था न हो सके। बैठक को पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मिश्रित आवादी व संवेदनशील प्वइंट जहा कनून व्यवस्था की स्थिति संवेदनशील है को चिन्हित कर समाज के सभी वर्गो व गणमान्य व्यक्तियों से बैठक कर त्योहारो को शातीं व सौहार्द से मनाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

 जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह समन्वय से काम करें और आगामी त्योहारो को भाईचारा, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गिरिजेश चौधरी सिटी मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त एस0के0सिंह0, समस्त उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat