डिप्टी जेलर के घर लाखों की चोरी ,उनवल चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर टेकवार चौराहे पर चोरों ने खंगाला दुकान
डिप्टी जेलर के घर लाखों की चोरी ,उनवल चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर टेकवार चौराहे पर चोरों ने खंगाला दुकान
रिपोर्ट / गजेंद्र राम त्रिपाठी
आज घर से आठ बजे सुबह जब दुकान को शटर का ताला खोलकर दुकान में गये तो काउंटर का ताला टूटा था। उसमें रखा बीस हजार रुपया गायब था तथा बगल में पालीथिन की थैली में रखा तीन हजार का सिक्का भी नहीं था, तथा बड़े ड्रम में रखा गया तामा,व पितल जिसकी कीमत लगभग 80हजार बताया गया। अज्ञात चोर सीढ़ी से उपर चढ़ कर फाटक खोलकर दुकान में नीचे आकर उठा ले गए।
रामप्रसाद जायसवाल जो डिप्टी जेलर के पिता हैं तत्त्काल बगल के दुकानदारों तथा स्थानिय लोगों को चोरी की जानकारी दिये, और तहरीर लेकर खजनी थाने गये जहां प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।
समाचार लिखे जाने तक खजनी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उक्त मामले में इंस्पेक्टर खजनी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कबाड़ के दुकान में चोरी होना बताया गया । मामले की जांच की जा रही है ।

Comment List