
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जबरदस्त छापामार कार्रवाई
अलीगढ़ एफडीए विभाग की टीम ने पिसावा में पनीर का सैम्पल भरते हुए,विशाल मेगा मार्ट बन्ना देवी से पोहा का नमूना किया संग्रहित। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर बिक्रमगंज पिसावा स्थित खाद्य कारोबार कर्ता प्रदीपकुमार पुत्र करण सिंह निवासी दाता खुर्द पिसावा के पनीर प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा
अलीगढ़
एफडीए विभाग की टीम ने पिसावा में पनीर का सैम्पल भरते हुए,विशाल मेगा मार्ट बन्ना देवी से पोहा का नमूना किया संग्रहित।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर बिक्रमगंज पिसावा स्थित खाद्य कारोबार कर्ता प्रदीपकुमार पुत्र करण सिंह निवासी दाता खुर्द पिसावा के पनीर प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जबरदस्त छापामार कार्रवाई की गई।
अभीहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से उक्त पनीर प्रतिष्ठान पर अपमिश्रको का प्रयोग करते हुए पनीर निर्माण के की सूचना मिल रही थी जिस के क्रम में छापेमारी कार्रवाई की गई एवं मौके पर पनीर के साथ अपमिश्रक भी बरामद किए गए ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह द्वारा मौके पर ही पनीर व अपमिश्रक तमपिदमक चंसउवसमपद बरामद करते हुए पनीर व अपमिष्रक का नमूना संग्रह करते हुए प्रयोगशाला भेजा गया है । वहीं दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव द्वारा विशाल मेगा मार्ट बन्ना देवी अलीगढ़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थ पोहा का नमूना संग्रहित किया है।
अभीहित अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List