पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर पकड़े दो जुआरी पांच बाइकें

पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर पकड़े दो जुआरी पांच बाइकें

REPORT BY-ANOOP SINGH पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर पकड़े दो जुआरी पांच बाइकें छापेमारी के दौरान तीन जुआरी भागने में हुए सफल कबरई पुलिस अभी भी माफियाओं के फडों से कोसों दूर कबरई(महोबा)- कबरई थाना क्षेत्र में जुआ के फड़ काफी दिनों से संचालित है जिनकी खबरे भी मीडिया में लगातार प्रसारित हो रही थी जिसका संज्ञान सीधे पुलिस अधीक्षक महोबा

REPORT BY-ANOOP SINGH

पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर पकड़े दो जुआरी पांच बाइकें

छापेमारी के दौरान तीन जुआरी भागने में हुए सफल 

कबरई पुलिस अभी भी माफियाओं के फडों से कोसों दूर 

कबरई(महोबा)- 

कबरई थाना क्षेत्र में जुआ के फड़ काफी दिनों से संचालित है जिनकी खबरे भी मीडिया में लगातार प्रसारित हो रही थी जिसका संज्ञान सीधे पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार ने लिया और कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला को कड़े निर्देश दिए थे कि बहुत जल्द टीमें गठित कर जुआ के फडों में व्यापक रूप से छापेमार अभियान चलाया जाए | पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला ने टीमें गठित कर बुधवार को शाम से लेकर देर रात तक जुआरियों के खिलाफ जुआ के फडों में छापेमरी अभियान चलाया गया |

छापेमार अभियान के दौरान बाँध के पास से शालू खां पुत्र शरीफ खां निवासी किदवई नगर कबरई व सगीर पुत्र वसीर निवासी इंद्रा नगर कबरई सहित पांच मोटर साइकलों को बरामद किया है जबकि रज्जू पुत्र छंगा भरभूजा निवासी गांधी नगर कबरई , रोहित तिवारी पुत्र स्व० जगराम तिवारी निवासी भगत सिंह नगर कबरई व बऊआ सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी अम्बेडकरनगर भागने में सफल रहे


 पकडे गये जुआरियों के पास से कुल 3800 रूपये व एक ताश की गड्डी बरामद की गयी है | पकडे गये व भागने में सफल हुए जुआरियों के खिलाफ कबरई थाना पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तो वहीं बरामद हुई पांच बाइकों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की गयी है | थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाने की कमान सम्भालते ही क्षेत्र में जुआ के फड़ों के संचालित होने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद हमारे द्वारा बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया गया साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में जुआ के फड़ नही चलने दिए जायेंगे | कबरई पुलिस की छापेमार कार्यवाही के बाद जुआरिय में हडकम्प मच गया है हालाँकि अभी भी कबरई पुलिस बड़े बड़े माफियाओं के फडों से कोसों दूर नजर आ रही है |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel