
पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर
अलीगढ़। थाना पिसावा पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष पिसावा सुधीर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर सवार. मानवेन्द्र उर्फ मनोज उर्फ बड्डे पुत्र बृजराज उर्फ टिकुल,सनी पुत्र लेखराज,विकास पुत्र मूमिराज निवासीगण करहला गौरवा थाना गौंडा, को मुण्डी
अलीगढ़।
थाना पिसावा पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थानाध्यक्ष पिसावा सुधीर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर सवार. मानवेन्द्र उर्फ मनोज उर्फ बड्डे पुत्र बृजराज उर्फ टिकुल,सनी पुत्र लेखराज,विकास पुत्र मूमिराज निवासीगण करहला गौरवा थाना गौंडा, को मुण्डी पुलिया से ग्राम बालनपुर की तरफ नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर तीनों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर कल ग्राम मरहैला के जंगल मे फेरी लगाने वाले व्यक्ति से एक मोबाइल फोन अपअव कम्पनी तथा एक पर्स जिसमें 700 रूपये तथा एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड लूटे थे जो एक मोवाइल वीवो कम्पनी, 510 रूपये व आधार कार्ड वोटर कार्ड हमारे साथी विकास से बरामद हुये है वो हम तीनो ने मिलकर लूटे थे ।
तथा मोटरसाईकिल हम तीनो ने ग्राम सोंधा हबीबपुर खुर्जा बुलन्दशहर से चुरायी थी जिसे आज हम बेचने के लिये जा रहे थे तथा बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल के बारे में पकडे गये व्यक्ति सनी ने बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल मेरे भाई की है जिससे हम तीनो लूट करते है ।
विकास की जामा तलाशी से लूटा हुआ माल एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी 510 रूपये,आधार कार्ड व वोटर आइडी कार्ड बरामद हुए एवं सनी से 01 तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नायाजय बरामद हुआ तथा मानवेनद्र से एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर जो हबीबपुर खुर्जा बु0शहर से चुराई थी बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्द थाना पर अभियोग पंजीकृत किये गये ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List