.jpg)
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर ब हैलपैरों को 2 माह से नहीं मिला वेतन, डीएम को दिया ज्ञापन।
शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र्र मिशन क्षेत्र के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवरो व हेल्परों ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है।बस ड्राइवर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लगी बसों का ठेका श्रीराम ट्रेडर्स नामक कम्पनी को
शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र्र मिशन क्षेत्र के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवरो व हेल्परों ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है।बस ड्राइवर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लगी बसों का ठेका श्रीराम ट्रेडर्स नामक कम्पनी को दिया गया था। कम्पनी द्वारा बसों के संचालन के लिए उनको तथा कई अन्य लोगों को ड्राइवर तथा हेल्पर की नौकरी पर रखा गया था और वो सभी लोग बखूवी अपना काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन व स्कूल के एमडी द्वारा बस ड्राइवरो व हेल्परों को दो माह से वेतन नहीं दिया गया है और न ही इस ओर कम्पनी का सुपरवाइजर कोई ध्यान दे रहे है। जिसके चलते करीब 80-90 परिवारों के सामने भुखमरी की नौवत आ गई है। बस ड्राइवरो व हेल्परों ने संयुक्त रूप से वेतन दिलाये जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। ज्ञापन देने वालो में अनिल, संजय, इकलाख, अब्दुल बाजिद, नवी अहमद, धीरज वर्मा आदि कई लोग शामिल रहे।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List