तेज हवाओं के साथ हुई बारिश बागवानी फसलों को नुकसान

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश बागवानी फसलों को नुकसान

तेज हवाओं से मौसमी फलों को नुकसान तेज आंधी से टीम छप्पर के साथ पेड़ हुए धराशायी महोबा- रविवार की शाम आई तेज आंधी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण दर्जनों कच्चे, फूस व टीन के छप्पर उजड़ने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि

तेज हवाओं से मौसमी फलों को नुकसान

तेज आंधी से टीम छप्पर के साथ पेड़ हुए धराशायी

महोबा-

रविवार की शाम आई तेज आंधी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण दर्जनों कच्चे, फूस व टीन के छप्पर उजड़ने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि पेड़ गिरने से भी नुकसान हुआ है।

तेज हवा के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। आंधी व बारिश से सबसे अधिक बागवानी फसलों  को नुकसान हुआ है।इस बेमौसम आंधी तूफान ने जनपद के बागवानी किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है।

बागवानी किसानों ने बताया कि इस आंधी तूफान से उनके बागवानी फल पूरी तरह से टूट कर गिर गए हैं जिससे किसानों को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।इस आंधी और तेज बारिश से पुरे जनपद महोबा में नुकसान हुआ है क्योंकि यह बारिश और तेज आंधी रुक रुक कर कई घण्टो चलती रही।  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel