प्रधानमंत्री के दीपक जलाओ अनुरोध से जागी कुम्भार प्रजाति की उम्मीदें

प्रधानमंत्री के दीपक जलाओ अनुरोध से जागी कुम्भार प्रजाति की  उम्मीदें

इटौंजा लखनऊ अभी तक कुम्हारों का व्यवसाय फीका था, जो दीपावली के पहले जोर पकड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को रात 9 बजे के बाद 9 मिनट तक दिए जलाने की अपील से दीयों की मांग बढ़ गई है। जिससे कुम्हार लोगों के पास अब दिए बनाने की मांग आने लगी है । जिससे

इटौंजा लखनऊ अभी तक कुम्हारों का व्यवसाय फीका था, जो दीपावली के पहले जोर पकड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को रात 9 बजे के बाद 9 मिनट तक दिए जलाने की अपील से दीयों की मांग बढ़ गई है। जिससे कुम्हार लोगों के पास अब दिए बनाने  की मांग आने लगी है ।

प्रधानमंत्री के दीपक जलाओ अनुरोध से जागी कुम्भार प्रजाति की  उम्मीदें

जिससे दीपावली के पहले ही उनके चेहरों पर रौनक आ गई है।महोना में मिट्टी के बर्तन व दिए बनाने वाले कुम्हारों ने बताया कि  आज सुबह से ही दिए खरीदने के लिए लोग आ रहे हैं। जिससे राकेश प्रजापति, प्यारेलाल प्रजापति राम अवतार प्रजापति इन लोगों के द्वारा दिए बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कुम्हारों ने बताया कि दीए बनाने का काम पूर्वजों के समय से चला आ रहा है। दीपावली में बिक्री से परिवार का खर्च चलता है लेकिन अब अचानक दिए की मांग के कारण दिए की बिक्री की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel