लहरपुर कई इलाकों में राशन महंगा

लहरपुर कई इलाकों में राशन  महंगा

प्रशासन की रोक के बावजूद तहसील लहरपुर के कई इलाकों में आम जनता के साथ दुकानदार ठेले वाले आम जनता को मंहगा सामान बेच कर लूट रहे हैं एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करोना वायरस की महामारी होने के कारण पूरे प्रदेश में लाकडाउन जारी कर रखा

प्रशासन की रोक के बावजूद

 तहसील लहरपुर के कई इलाकों में आम जनता के साथ दुकानदार ठेले वाले आम जनता को  मंहगा सामान बेच कर लूट रहे हैं एक तरफ  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करोना वायरस की महामारी होने के कारण पूरे प्रदेश में लाकडाउन  जारी कर रखा है तथा खान-पान दवा तथा आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं तथा पुलिस प्रशासन ने भी  आम जनमस  को आग्रह किया है कि कोई भी दुकानदार ठेलेवाला महंगा सामान बेचे

तो आप लोग तत्काल सुचित करें  पकड़ें जाने पर उनकी खैर नहीं वही एक तरफ लहरपुर के गुरखेत बाज़ार , शहर बाजार सब्ज़ी मंडी,में आंटा हुआ गायब जिन दुकानदारों ने कालाबाजारी के चलते कालाबाजारी करने के लिए राशन। को  महंगे दामों में बेचा आटा 35 से 50 तक किलो बाजार में सोयाबीन तेल 120 किलो वहीं चीनी के भाव 40 से 50 के बीच रहे दूध 40 से 50 रुपए पैकेट नवरात्र को देखते हुए सिंघाड़े का आटा 120 से 140 किलो ,आलू 30 से 40 50 से 60 रू  दर्जन  केला रहा वहीं संतरे का भाव 50  से 60 के बीच हो रहा है।। लहरपुर प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel