कस्बा चुर्खी के थाने में होली को लेकर बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक

कस्बा चुर्खी के थाने में होली को लेकर बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक

जालौन:-जालौन के कस्बा चुर्खी की थाने में थाना प्रभारी अशोक कुमार वार्म के द्वारा बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक जिसमें हिंदू मुस्लिम और गांव की सम्मानित नागरिकों को बुलाया गया जिसमें होली को लेकर हिंदू मुस्लिम दोनों पक्षों में बातचीत की गई जिसमें बताया गया हिंदू भाई बड़े ही अच्छी तरह से मिलजुल कर

 जालौन:-जालौन के कस्बा चुर्खी की थाने में थाना प्रभारी अशोक कुमार वार्म के द्वारा बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक जिसमें हिंदू मुस्लिम और गांव की सम्मानित नागरिकों को बुलाया गया जिसमें होली को लेकर हिंदू मुस्लिम दोनों पक्षों में बातचीत की गई जिसमें बताया गया हिंदू भाई बड़े ही अच्छी तरह से मिलजुल कर त्यौहार को मनाएं किसी को जबरन रंग ना डाले और ना ही यह शब्द प्रयोग करें कि बुरा ना मानो होली है जिसको खुशी से डलवाना हो रंग उसी के ऊपर डालें अन्यथा किसी को भी रन ज्यादा ना डाला जाए जिससे किसी व्यक्ति को बुरा लगे और आपस में झगड़ा होने लगे ऐसा अगर होता है तो उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिन लोगों ने जबरन रंग डाला है वहीं पर मुस्लिम भाइयों से भी बताया गया की आपस में  मिलजुल कर त्यौहार मनाए कैसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा ना होने पाए जहां पर क्षेत्र ग्राम प्रधान मुसमारिया,औता, सरसई,बाबई,अपर कला,खाकरी,आदि भी लोगों के साथ इस कमेटी में उपस्थित रहे और समझाया सभी लोगों  से परिचय भी किया और बताया गांव के प्रधान की भी जिम्मेदारी है किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा ना होने पर जिसमें  सभी गांव की प्रधान मौजूद रहे जिसमें प्रधान ने यह कहा हमारा फर्ज है हम शांति से त्यौहार मनाएंगे किसी भी प्रकार की लड़ाई नहीं होने पाए जिससे चुर्खी के और आसपास के गांव के लगभग 80 लोगोंरहेगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel