.jpg)
कोटा चुनाव मे पक्ष पात के साथ ही हरियावां विकास खण्ड अधिकारी पर लग रहा घूसखोरी का आरोप
हरदोई।हरियावां विकास खंड के ग्राम पंचायत शाहपुर विनोरा में 26/02/2020 को कोटे का चुनाव होना था जिसमे चुनाव स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया जबकि समस्त चुनाव पंचायत भवन शाहपुर विनोरा में सम्पन्न होते आ रहे है उच्च प्राथमिक विद्यालय में व उसके आसपास बैठने का उचित स्थान नही है जिसकी शिकायत धीरेन्द्र प्रताप
हरदोई।हरियावां विकास खंड के ग्राम पंचायत शाहपुर विनोरा में 26/02/2020 को कोटे का चुनाव होना था जिसमे चुनाव स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया जबकि समस्त चुनाव पंचायत भवन शाहपुर विनोरा में सम्पन्न होते आ रहे है उच्च प्राथमिक विद्यालय में व उसके आसपास बैठने का उचित स्थान नही है जिसकी शिकायत धीरेन्द्र प्रताप सिंह (प्रत्याशी)द्वारा उपजिलाधिकारी मोहदय सदर को प्रार्थना पत्र के माध्यम से की जिसपे उपजिलाधिकारी द्वारा निरक्षण करने के आदेश पारित हुआ जिसपे खंड विकास अधिकारी हरियावां द्वारा मौके पर जाकर स्थल का निरक्षण किया गया व उच्च प्राथमिक विद्यालय व आसपास पर्याप्त स्थल नही मिला जिसपे खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत भवन शाहपुर विनोरा को चुनाव स्थल चुना गया था सेक्रेटरी को स्थल बदलने का आदेश दिया तथा पुनः चुनाव आदेश ब्लॉक से जारी कराने को कहा परंतु ब्लॉक के बाबू मो.शमी व सेक्रेटरी औऱ खंड विकास अधिकारी हरियावां द्वारा विपक्षी प्रत्याशी से सुविधा शुल्क लेकर स्थल नहीं बदला गया।तथा प्रार्थी को लगातार गलत सूचना देकर गुमराह किया जाता रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List