वित्त एवं लेखाधिकारी ने देखा लर्निंग आउटकम परीक्षा का सच

वित्त एवं लेखाधिकारी ने देखा लर्निंग आउटकम परीक्षा का सच

मिल्कीपुर अयोध्या। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 3, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं की लर्निंग आउटकम परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसका जायजा लेने पहुंचे मिल्कीपुर के नोडल अधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। प्रसिद्ध

मिल्कीपुर अयोध्या। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 3, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं की लर्निंग आउटकम परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसका जायजा लेने पहुंचे मिल्कीपुर के नोडल अधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय  का भी औचक निरीक्षण किया। प्रसिद्ध शिक्षकों  के शिक्षण गुणवत्ता की जांच के लिए जिले के परिषदीय विद्यालयों में लर्निंग आउटकम परीक्षा बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 3, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पूरी तरह से नकल विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए लर्निंग आउटकम परीक्षा के मिल्कीपुर प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक आनंद कुमार सिंह ने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया जहां नामांकित 100 छात्राओं  के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति मिली शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही परीक्षा पर वित्त एवं लेखाधिकारी श्री सिंह ने विद्यालय की वार्डन सपना की तारीफ भी की। इसके उपरांत वित्त एवं लेखाधिकारी अपनी टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय कहुआ व टिकरा पहुंचे। इंग्लिश मीडियम से संचालित प्राथमिक विद्यालय टिकरा में नामांकित 155 छात्र छात्राओं के साथ एक समस्त 155 छात्र-छात्राएं लर्निंग आउटकम परीक्षा में सम्मिलित मिली। विद्यालय की चाक-चौबंद व्यवस्था देख वित्त एवं लेखाधिकारी अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रताप सिंह की प्रशंसा की। इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं लेखा सहायक प्रमोद कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।Attachments area

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel