उन्नाव की टॉप खबरें

उन्नाव की टॉप खबरें

अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में कई घायल उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मारपीट की कई घटनाएं घटी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रविवार को थाना बिहार के ग्राम जपसरा में धर्मेंद्र उर्फ भानु सिंह पुत्र विनोद सिंह व प्रभाकर सिंह पुत्र


अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में कई घायल

उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मारपीट की कई घटनाएं घटी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रविवार को थाना बिहार के ग्राम जपसरा में धर्मेंद्र उर्फ भानु सिंह पुत्र विनोद सिंह व प्रभाकर सिंह पुत्र शिवभूषण सिंह के मध्य नहर के पानी को लगाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्ष के लोगो को गंभीर चोटे आई।

बिहार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर पर मारपीट करने व जान से मार देने की धमकी की धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है। धर्मेंद्र पक्ष ने तीन व प्रभाकर पक्ष ने 2 लोगों को नामजद किया है। दूसरी घटना थाना बिहार के ग्राम सरांय मनिहार में घर के पानी निकासी नाली को निकालने को लेकर हुई। गांव के सूरज पुत्र शिवकरण द्वारा गांव के रिकेश पुत्र बिंदादीन गौतम के मकान की सहन की ओर छत से नाली का पानी गिरा रहे थे जिसका विरोध रिंकेश ने किया। रिंकेश के विरोध करने पर सूरज परिवार सहित हमलावर हो गए तथा रिंकेश को अकेला पाकर लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसका सिर फट गया।

मारपीट की तीसरी घटना थाना बिहार के दलनखेड़ा गांव में सास-बहू और ननंद के मध्य घटी। जहां मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। ननंद व सास ने बहू को चाकू मारकर घायल कर दिया। वही ननंद ने अपने भाई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। बिहार थाना पुलिस ने शिकायती प्रार्थनापत्र पर मामला पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार

उन्नाव। बिहार थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने व उसकी बिक्री पर रोकथाम लगाए जाने के चलाए गए अभियान के तहत रविवार को तेवरिया गांव में छापा मारकर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित एक महिला को गिरफ्तार किया जिसे एक्साइज एक्ट की धारा में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।

रविवार को बिहार थाना पुलिस ने गांव तेवरिया में छापा मारकर सुनीतादेवी पत्नी प्रकाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला के पास से 10 लीटर कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने पकड़ी गई महिला को एक्साइज एक्ट की धारा में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।

ढोंग और आडम्बर भी राक्षस के समानः कथा वाचक

उन्नाव। तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन के अंतर्गत कस्बा बिहार में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन सीतापुर से पधारे कथावाचक आशुतोष जी महाराज ने पूतना उद्धार, नामकरण संस्कार, भगवान कृष्ण की बाल लीला में यमलार्जुन का उद्धार व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना के भाई बकासुर एवं अघासुर के वध की कथा सुनायी। कथा सुनाते हुए कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना के भाई बकासुर एवं अघासुर का वध किया।

उन्होंने इसके माध्यम से दुनिया को संदेश दिया कि ढोंग और आडंबर यह भी एक राक्षस की तरह काम करते हैं ना जाने कितने लोग ढोंग आडंबर से प्रभावित होकर क्षति उठाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने ढोंग आडंबर का प्रतीक बकासुर जो बगुले के रुप में लोगों को क्षति पहुंचाता था इसी तरह अघासुर को मारकर दुनिया को यह सीख दी कि आलस्य मनुष्य के जीवन का शत्रु है वहीं यह अघासुर अजगर के रूप में रहकर के लोगों को प्रभावित करता था।

उन्होंने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अजगर दुनिया का सबसे आलसी प्राणी है यह भोजन का प्रयास नहीं करता भोजन स्वयं इसके पास आता है। आलसी व्यक्ति का यही स्वभाव होता है। कथा में उन्होंने कहा कि अघासुर को मारकर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा या सीख देना था कि अपने अंदर छिपे आलस्य का अंत कर दो। कथावाचक ने सूर्यवंश का वर्णन संबंधी कथा के माध्यम से सूर्यवंशी राजाओं के विषय में बताया कि चंद्रवंश व यदुवंश का प्रादुर्भाव कहां से हुआ तथा भगवान श्रीकृष्ण का अवतार यदुवंश ने हुआ, जैसी कथा का प्रसंग सुनाया। श्रोता कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए। कथा में यजमान मुन्ना बाजपेयी, सदन बाजपेयी, जयगणेश बाजपेयी, सोनू उपस्थित रहे।

मानक विहीन सीसी रोड की शिकायत डिप्टी सीएम से

उन्नाव। ग्रामीणों की शिकायत पर मानकविहीन बन रहे सीसी रोड की जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। मालूम हो कि हसनगंज ब्लाक के अंतर्गत रामपुर अखौली में माता मंगलादेवी मंदिर से मुख्यमार्ग तक 100 मीटर सीसी रोड बनायी जा रही थी जिसमें ग्राम विकास के द्वारा मानक व गुणवत्ता को ताक पर रखकर सीसी रोड निर्माण करवाया जा रहा है। जिसपर मन्दिर के पीठाधीश्वर अशोक महराज ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाबदेवी से लिखित शिकायत की। जिसपर राज्यमंत्री गुलाब देवी ने उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर सीसी रोड की जाँच करवाने का अनुरोध किया है। शिकायत शासन तक पहुंचने पर ब्लाक अधिकारियों में हड़कंप मच गया तथा ग्राम प्रधान सहित ग्राम विकास अधिकारी हरकत में आकर मानक व गुणवत्ता को सुधारने के लिए अश्वासन के लिए दौड़ने लगे। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी रुकमणी वर्मा से पूंछने पर जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि अगर शिकायत मिलेगी तो सीसी रोड की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

आरएसएस के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में लंच पैकेट लेकर पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ता

उन्नाव। लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में एकल अभियान द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए हसनगंज क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मां सबरी आहार लंच पैकेट तैयार करवाकर भाग लिया। मालूम हो कि एकल अभियान का संकल्प संघर्ष अशिक्षा के अभिशाप के खिलाफ अभियान चलाना है।

एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से अपनी विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के देश के चार लाख गांवों में बसे 30 करोड़ वन बन्धुओं व ग्रामवासियों में विभिन्न योजनाओं में एकल विद्यालय योजना, आरोग्य योजना, ग्रामोत्थान योजना, स्वराज योजना सहित श्री हरि कथा प्रसार योजना के माध्यम से एक शिक्षित, स्वस्थ व समर्थ भारत निर्माण के सवा लाख स्वराज सेनानियो की मदद से मजबूत करना है। एकल अभियान के विभाग संयोजक धीरज भारद्वाज व हरिजन रस्तोगी के आह्वान पर हसनगंज क्षेत्र के डा0 प्रभाचंद्रा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से मां सबरी आहार लंच पैकेट का सहयोग प्रदान किया। जो सुबह नौ बजे हसनगंज में एकत्र होकर बस द्वारा रमाबाई अम्बेडकर मैदान के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर डा0 प्रभाचंद्रा ने बताया कि देश-प्रदेश के छोटे-छोटे गांवों को विकसित करने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें रहने वाले 40 करोड़ सामाजिक लोगों को आंतकवाद के खिलाफ हिन्दुत्व को ताकतवर बनाने का संकल्प है। इसमें रसायन व व्यसन मुक्त गांव बनायेंगे। इसीलिए एकल अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है। एक अभियान की स्थापना एक शिक्षित समाज, स्वस्थ समर्थ भारत की परिकल्पना की गयी है। सत्यनिष्ठा दृढ़ निश्चय वचन बद्धता जिसका मुख्य उद्देश्य है।

त्रैमासिक सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का समापन

उन्नाव। नेहरू युवा केंद्र व युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम बरहली में बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत त्रैमासिक सिलाई एवं कटाई प्रशिक्षण विवेकानंद युवा मंडल परिसर बरहली में गत 30 नवम्बर 2019 से चलाया जा रहा है। प्रशिक्षिका लक्ष्मी देवी ने बताया कि 29 फरवरी को शिक्षण कार्य समाप्त हो जाएगा।

मुख्य अतिथि के माध्यम से सभी परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कराए जाएंगे और बताया कि अभी तक अभ्यर्थियों को कागज पर काज बटन, तुरपाई, पेपर कटिंग झबला कटिंग, फ्रॉक कटिंग, पेटिकोट आदि अन्य लेडीजों के वस्त्र बनाना सिखा दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रशिक्षिकाओं को अब सिलाई मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए छोटी मोटी मशीनों की दिक्कतों को ठीक करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित शकुन्तला महेश प्रसाद शास्त्री जूनियर विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश कुमार पांडे व प्रधानाध्यापक अश्विनी पाण्डेय ने गर्व से कहा कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे हमारी बहने आत्मनिर्भर हो सकती हैं। प्रशिक्षिका लक्ष्मी देवी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में लगातार शिक्षाणार्थी मन लगाकर सीख रहे हैं। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका कु०सोनी देवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समय-समय पर हम प्रशिक्षण केन्द्र की जाँच किया करते हैं। इस अवसर पर विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष अश्विनी खुशबू सुशोभित आदि सभी शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में निशुल्क दवाएं वितरित

बांगरमऊ-उन्नाव। शासन के निर्देशानुसार चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश के नेतृत्व में आज ब्लॉक क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में आए मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। गौरिया कला में भाजपा के जिला संयोजक सीतेश ने मेले का उद्घाटन किया। डॉ दिलीप डॉ इरफान डॉ चंद्रकिशोर डॉ0 मानवेंद्र व पैरामेडिकल स्टाफ के शरद तिवारी सहित करीब आधा दर्जन चिकित्सा कर्मियों ने जगतनगर पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया।

यहां कुल 105 मरीजों की जांच की गई। जांचोपरांत सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इसके अलावा 26 पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। इसी तरह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गौरिया कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा जिला संयोजक सीतेश ने मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने कहा कि सरकार की मंशा आम लोगो को उनके घर पर इलाज उपलब्ध कराना है। यहाँ के प्रभारी डॉ बिजनेस ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कुल 126 मरीजो की जाँच कर उन्हें दवाएं दी।

इन मेलों की निगरानी बांगरमऊ सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश ने की। मालूम हो कि शासन की मंशानुसार प्रदेश के सभी अर्बन व रूरल पीएचसी में प्रत्येक शनिवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के माध्यम से मरीजों की जांच एवं उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित किया जाना है। इसी आधार पर ब्लॉक क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel