
ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता का कोई संकट नहीं- महा प्रबंधक रेलवे
On
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे द्वारा की गयी व्यवस्था और ट्रेनों में सीट उपलब्धता की कमी के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों को तुरंत रोकने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज
दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे द्वारा की गयी व्यवस्था और ट्रेनों में सीट उपलब्धता की कमी के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों को तुरंत रोकने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर मध्य और पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र के प्रेस संवाददाताओं के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। ।
संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता का कोई संकट नहीं है और वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे में 82 जोड़ी ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग ट्रेनें परिचालित हैं जिनमें 49 आरक्षित और 33 अनारक्षित ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे में ठहराव के साथ 272 जोड़े पासिंग ट्रेन भी इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं।
इसी क्रम में मुंबई क्षेत्र को जोड़ने वाली उत्तर मध्य रेलवे पर ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग ट्रेनों की सूची निम्नवत है।
01103/04 और 02199/200 झांसी- बांद्रा टर्मिनस त्रि साप्ताहिक।
2.2293/02294 प्रयागराज- लोक मान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन।
02129/02130 प्रयागराज- लोक मान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में दो दिन।
. 04151/04152 कानपुर- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक विशेष।
02243/02244 कानपुर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस।
. 02161/62 आगरा कैंट- लोक मान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस।
उपरोक्त के अतिरिक्त, क्षेत्र को जोड़ने वाली 25 जोड़ी पासिंग ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र को सेवित कर रही हैं।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कोविड-19 से बच
• सभी प्रमुख स्टेशन ऑटो स्कैनर, सामाजिक दूरी आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है।
• स्टेशनों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक थर्मल जाँच आदि की जा रही है।
• उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर संपर्क रहित टिकट जाँच व्यवस्था, बैगेज सेनिटाइजेशन, कोविड -19 किट बिक्री केंद्र, कियोस्क आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
महाप्रबंधक ने सभी यात्रियों से ट्रेनों में यात्रा करते समय आवश्यक कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने और रेलवे कर्मियों को कर्तव्यों का पालन में सहयोग का भी आग्रह किया।
ट्रेन , सीट उपलब्धता एवं रेल यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रामाणिक जानकारी हेतु अथवा शिकायत के लिए यात्री ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर-139 या रेल मदद वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।से
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List