गीता प्रमुख बनी है तो विकाश सुनिश्चित है-लक्ष्मण आचार्य
सहसों शपथ समारोह में बोले लक्ष्मण आचार्य
स्वतंत्र प्रभात ।
प्रयागराज।
श्री आचार्य ने कहा की जिसके आगे गीता लगा हो वहां का विकास रुक ही नहीं सकता क्योंकि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका में गए तो वहां उन्होंने गीता पुस्तक को उपहार के रूप में लोगों को दिया यहां तो साक्षात गीता सिंह को ही चुन लिया गया है ।विकास तो मिलेगा ही ।उन्होंने गीता सिंह और उनके पति राकेश सिंह के लगन शिलता की प्रशंसा करते हुए कहा किहुए कहा कि राकेश सिंह स्वाभाविक रुप से जनसेवक है । गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी कहा हे कि जो नर मित्र न होय दुखारी उन्हें बि लोकत पातक भारी ।जो अपने स्वजनों और मित्रों के दुख में दुखी ना हो पाए उसका कष्ट न दूर करें उसको देखना भी पाप होता है

ब्लाक प्रमुख गीता सिंह को जिला युवा कल्याण अधिकारी ने शपथ दिलाई एवं बाद में ब्लाक प्रमुख गीता सिंह नेवहां पर उपस्थित सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रमुख गीता सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का बड़ा दुख है कि मुझ से चुनाव लड़ने वाले लोग इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए। और संस्कार को भूलकर विरोध कर रहे हैं जबकि मैं सब को साथ में लेकर चलना चाहती हूं और बीजेपी के नारे के साथ सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लागू करना चाहती हूं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख पति राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद विकास कार्य में किसी के साथ भेदभाव नहीं करता हूं यह हमारा रिकॉर्ड रहा है और मैं पिछले कई दशकों से गांव के प्रधान पद रहा हो या प्रमुख का पद रहा हो प्रमुख का पद काचुनाव इसी मंत्र पर जीत रहा हूं ।इसका उदाहरण है कि मेरा छोटा भाई मेरे बगई गांव से 1000 से अधिक मत पाकर मत से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतकर जिले में रिकॉर्ड कायम किया मैं फूलपुर का भी प्रमुख रहा हूं वहां पर कोई जात धर्म लिंग का भेदभाव मिटाते हुए हमने लोगों मेंअपनी विकाश की छबि कायम की।
इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने आगंतुकों का स्वागत किया और समारोह का संचालन देवनागरी ग्राम के प्रधान एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाब त्रिपाठी ने की इस अवसर पर अशोक तिवारी पूर्व जिला परिषद सदस्य 1एक लाख अहमद मंसूर अहमद पूर्व जिला परिषद सदस्य रमाशंकर शुक्ल सहित फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ,शिवनारायण सिंह उर्फ गप्पू, तेज बहादुर चौहान, सुनील पाल, प्रबंधक विजय पाल, सुरेश जायसवाल, राकेश सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित थे

Comment List