गीता प्रमुख बनी है तो विकाश सुनिश्चित है-लक्ष्मण आचार्य

गीता प्रमुख बनी है तो विकाश सुनिश्चित है-लक्ष्मण आचार्य

‌ सहसों शपथ समारोह में बोले लक्ष्मण आचार्य  



‌स्वतंत्र प्रभात ।
‌प्रयागराज।

‌भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य मेष राशि ब्लाक प्रमुख के शपथ समारोह में कहा कि गीता सिंह ब्लाक प्रमुख बनाकर यहां की जनता ने विकास का द्वार खोल दिया है ।इस नव श्रीजीत ब्लॉक के विकास के लिए हम से जो भी सहयोग बन पड़ेगा मैं यहां का प्रतिनिधि के रूप में शासन से पैरवी करके विकास में योगदान दूंगा ।

‌श्री आचार्य ने कहा की जिसके आगे गीता लगा हो वहां का विकास रुक ही नहीं सकता क्योंकि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका में गए तो वहां उन्होंने गीता पुस्तक को उपहार के रूप में लोगों को दिया यहां तो साक्षात गीता सिंह को ही चुन लिया गया है ।विकास तो मिलेगा ही ।उन्होंने गीता सिंह और उनके पति  राकेश सिंह के लगन शिलता की प्रशंसा करते हुए कहा किहुए कहा कि  राकेश सिंह  स्वाभाविक रुप से  जनसेवक है । गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी  कहा हे कि जो नर मित्र न होय दुखारी उन्हें बि लोकत पातक भारी ।जो अपने स्वजनों और मित्रों के दुख में दुखी ना हो पाए उसका कष्ट न दूर करें उसको देखना भी पाप होता है

गीता  प्रमुख बनी है तो विकाश सुनिश्चित है-लक्ष्मण आचार्य

‌ब्लाक प्रमुख गीता सिंह को जिला युवा कल्याण अधिकारी ने शपथ दिलाई एवं बाद में ब्लाक प्रमुख गीता सिंह नेवहां पर उपस्थित सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। ‌इस अवसर पर प्रमुख गीता सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का बड़ा दुख है कि मुझ से चुनाव लड़ने वाले लोग इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए। और संस्कार को भूलकर विरोध कर रहे हैं जबकि मैं सब को साथ में लेकर चलना चाहती हूं और बीजेपी के नारे के साथ सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लागू करना चाहती हूं।

Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा  Read More Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

‌बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख पति राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद विकास कार्य में किसी के साथ भेदभाव नहीं करता हूं यह हमारा रिकॉर्ड रहा है और मैं पिछले कई दशकों से गांव के प्रधान पद रहा हो या प्रमुख का पद रहा हो  प्रमुख का पद काचुनाव इसी मंत्र पर जीत रहा हूं ।इसका उदाहरण है कि मेरा छोटा भाई मेरे बगई गांव से 1000 से अधिक मत पाकर मत से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतकर जिले में रिकॉर्ड कायम किया मैं फूलपुर का भी प्रमुख रहा हूं वहां पर कोई जात धर्म लिंग का भेदभाव मिटाते हुए हमने लोगों मेंअपनी विकाश की छबि कायम की।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

‌इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने आगंतुकों का स्वागत किया और समारोह का संचालन देवनागरी ग्राम के प्रधान एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाब त्रिपाठी ने की इस अवसर पर अशोक तिवारी पूर्व जिला परिषद सदस्य 1एक लाख अहमद मंसूर अहमद पूर्व जिला परिषद सदस्य रमाशंकर शुक्ल सहित फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ,शिवनारायण सिंह उर्फ गप्पू, तेज बहादुर चौहान, सुनील पाल, प्रबंधक विजय पाल, सुरेश जायसवाल, राकेश सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित थे

New Expressway: यह एक्सप्रेसवे 4 राज्यों को जोड़ेगा आपस में, जमीनों के रेट होंगे हाई  Read More New Expressway: यह एक्सप्रेसवे 4 राज्यों को जोड़ेगा आपस में, जमीनों के रेट होंगे हाई

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel