फोन पाते ही जरूरतमंदों को मदद करने पहुंचे रामनाथ निषाद

फोन पाते ही जरूरतमंदों को मदद करने पहुंचे रामनाथ निषाद

मां बासमती सेवा संस्थान गोरखपुर ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री चावल,आटा,दाल,तेल, मसाला,साबुन,शैंपू,नमक,आलू प्याज आदि का किट वितरित किया।रामनाथ निषाद ने बताया कि कल शाम को हमारे फोन पर किसी ने फोन करके बताया कि दाउदपुर काली मंदिर शहर गोरखपुर में कुछ परिवार लॉकडाउन के कारण उनको भोजन के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़



मां बासमती सेवा संस्थान गोरखपुर ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री चावल,आटा,दाल,तेल,  मसाला,साबुन,शैंपू,नमक,आलू प्याज आदि का किट वितरित किया।रामनाथ निषाद ने बताया कि कल शाम को हमारे फोन पर किसी ने फोन करके बताया कि दाउदपुर काली मंदिर शहर गोरखपुर में कुछ परिवार लॉकडाउन के कारण उनको भोजन के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसी फोन के जरिए रामनाथ निषाद ने उस परिवार को ढूंढ कर आसपास के चार पांच लोगों को खाद्य कीट देकर गरीब परिवार को राहत पहुंचाने का कार्य किया। रामनाथ निषाद ने कहा कि हमारे संस्था का सदा प्रयास रहता है
कि ऐसे निहित परिवारों का इस वैश्विक महामारी में अधिक से अधिक लोगों का मदद कर सकें।रामनाथ निषाद ने कहा कि यह कार्य हमारी संस्था लॉकडाउन से लगातार करती चली आ रही है। उन्होंने मां बासमती सेवा संस्थान के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि जब से लॉकडाउन हमारे देश में शुरू हुआ है तब से मां बासमती सेवा संस्थान के कार्यकर्ता ऐसे नेक कार्य में बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं।
रामनाथ निषाद ने कहा कि यह वैश्विक महामारी हमारे देश की स्थिति को खराब कर के रख दिया है और पहले से और ज्यादा हमारे देश में संक्रमण फैल रही है  ऐसे में हम सभी को पहले से भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।रामनाथ निषाद ने बताया कि अब अन्य प्रदेशों में रह रहे प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों के लिए पैदल अथवा किसी न किसी साधन से चल दिए हैं अगर इस हालत में सावधानी नहीं बरती गई तो कम्युनिटी संक्रमण होने की आशंका है।अगर ऐसा हुआ तो हमारे देश के गरीब परिवार पहले से भी ज्यादा परेशान हो सकते हैं

उन्होंने सभी को कहा कि अब पहले से भी ज्यादा हम सबको सावधान रहने की जरूरत है हम लोगों को अपनी जीविका को चलाने के लिए कोइ भी कार्य करते समय सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। उन्होंने सब से अपील किया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है

जैसे किसी सार्वजनिक स्थान पर जाने से बचें कोई भी कार्य करते समय सामाजिक दूरी का ख्याल रक्खेंअपने हाथों को बार-बार धोते रहें बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग जरूर करें अपने घरों में अपने से बड़ों का विशेष ख्याल रखें।उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस संक्रमण से हमें डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें मिलकर इससे लड़ने की जरूरत है। निश्चित रूप से हमारी जीत होगी।     
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel