प्रतिबंध के बावजूद भी हाईवे किनारे संचालित हो रही मीट की दुकानें
प्रतिबंध के बावजूद भी हाईवे किनारे संचालित हो रही मीट की दुकानें
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी हाईवे किनारे संचालित हो रही मीट मछली की दुकानें लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन अंजान बना हुआ है।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के पवित्र महिनें के अवसर पर हाईवे कस्बों बाजारों के निकट मीट मछली मुर्गा की दुकानों को नहीं संचालित होने के लिए कड़ाई से दिशा-निर्देश जारी किए हैं
वहीं बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी जहां कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे ऐसे में कोतवाली रामसनेही घाट पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है पुलिस अधीक्षक के इतने सख्त रवैए के बावजूद इस तरह की हीलाहवाली चिंता का विषय है आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बड़ेला बाजार के के पास हाईवे किनारे मीट मछली मुर्गे की दुकानें बुधवार तथा रविवार को संचालित हो रही हैं
वहीं कोतवाली से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ये दुकानें सजती जहां स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है इस मामले में जब हमने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र से बात कर पूरे मामले से अवगत कराया जिसके घंटों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद हमने उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट विजय कुमार त्रिवेदी को पूरे मामले की जानकारी दी जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस को अवगत कराकर कार्रवाई करने की बात कही। आखिर मुख्यमंत्री के इतने सख्त निर्देश के बाद भी इन पर कार्रवाई करने से क्यों कतराता है स्थानीय प्रशासन एक बड़ा सवाल है ।

Comment List