सभासद और नगर पालिका प्रशासन गंगा घाट की मिलीभगत के कारण इस गली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

सभासद और नगर पालिका प्रशासन गंगा घाट की मिलीभगत के कारण इस गली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव यह वर्तमान समस्या कैलाश पैलेस वाली गली की है जहां थोड़ी सी भी बारिश होती है गली पूरी लपालप पानी से घंटों के लिए भर जाती है जो कि पानी रोड के नाले का होता है और इसमें पूरे नगर का सीवर का पानी का बहाव और कचरा भी आता है गली में नालियों को बंद कर दिया गया है जिससे क्षेत्रीय लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हैं लोगों ने जब सभासद प्रतिनिधि को इस समस्या से अवगत कराया तो वह बोलते हैं अभी मेरे पिछले काम का ही पैसा नहीं पास हो पाया है। सभासद और नगर पालिका प्रशासन गंगा घाट की मिलीभगत के कारण इस गली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते महामारी के इस दौर में यह दूषित जल लोगों में एक नई महामारी को जन्म देने का कारण बन सकता है। और ना ही पालिका प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। जो कि वास्तव में बहुत चिंता का विषय है।

About The Author: Swatantra Prabhat