सफाई कर्मी है गांव में नदारद सिर्फ हाजिरी लगा कर ले रहे हैं सरकार से वेतन

सार्वजनिक स्थानों पर लगा है कूड़े, कचरे का अंबार


स्वतंत्र प्रभात-

हलिया।

हलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत देवहट ड्रमंडगंज में सफाई कर्मी है नदारथ सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं सफाई कर्मी  विद्यालय से लेकर सार्वजनिक भवनों में कूडा कचरा जमा हुआ है सरकार के वेतन का रहता है सफाई कर्मियों को इंतजार स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कूड़ा कचरा जमा रहता है जब कोई बड़ा कार्यक्रम अधिकारियों का लगता है तब दिखते हैं सफाई कर्मी बाकी सफाई कर्मियों का सेटिंग ब्लॉक के कर्मचारियों से है अपना वही सेटिंग करके चल रहे है

सफाई कर्मी कई एक बार ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीणों तक के लोगों ने शिकायत किया लेकिन अभी तक सफाई कर्मियों के ऊपर नहीं कसा गया शिकंजा अब यह देखना है कि सफाई कर्मियों के उपर कार्रवाई होता है या मुंह मोड़ लिया जाता है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे भ्रष्ट सफाई कर्मियों को हटाकर दूसरे सफाई कर्मीयो को ग्राम पंचायत में नियुक्त किया जाए।

About The Author: Swatantra Prabhat