नगर पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही कस्बे में फैल रही है गंदगी

नगर पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही कस्बे में फैल रही है गंदगी

- कर्मचारियों की लापरवाही से लोग हो रहे परेशान, अधिकारी मस्त


बबेरु/बाँदा। 

बबेरू नगर पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को पूरे कस्बे पर मिल रही है, जहां अधिकारियों की शिकायत करने पर भी कर्मचारी बेपरवाह बने हुए हैं। पूरे कस्बे में सफाई ना होने पर गंदगी मची हुई है, जिसमें राम बक्स तालाब के भीटे में नगर पंचायत के कर्मचारी कचरा लेकर आते हैं, और वही डाल देते हैं। जिससे वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा सोमवार को उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी से शिकायत किया था। लेकिन उप जिलाधिकारी के द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि, यहां की सफाई करवाई जाए लेकिन अधिशासी अधिकारी के द्वारा इसको नजरअंदाज कर दिया गया। और सभी जगह गंदगी फैली हुई है, जहां पर वृक्षारोपण करके तालाबों की सुंदरता बढ़ानी चाहिए वहां नगर का कूड़ा कचरा डाल दिया गया। और वहां पर सूअर अपना अड्डा जमाए हुए, अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव के द्वारा सफाई नायक को निर्देशित किया लेकिन वह भी अभी नहीं हुआ। 

और उसी तरह वहां के लोग बदबू के बीच रहने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि जबसे अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव बबेरू नगर पंचायत में तैनाती हुई तब से पूरा नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी लापरवाह हो गये हैं। जिससे कस्बे में चारो तरफ गंदगी पड़ी हुई हैं, नालियों की सफाई ना होना आम बात हो गयी हैं। कस्बे के लोगों का कहना है कि यहां पर अगर सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के लिए कहा जाता है। तो वह लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं, और बदतमीजी से लोगों से पेश होते हैं। जिससे नगर पंचायत के कर्मचारी और सफाई ना होने की शिकायत कई बार अधिशासी अधिकारी से कह चुके हैं लेकिन अधिकारी भी इस को नजरअंदाज किए हुए।

 एक तरफ सरकार की योजनाओं स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया जिसके तहत यह अधिकारी व जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर सड़कों मंदिर स्थानों पर में फोटो खिंचवाते हुए नजर आए होंगे, की हम लोग सब लोग सफाई के प्रति विशेष ध्यान देंगे, लेकिन फोटो खिंचवाने के बाद यह अधिकारी बाहर नहीं निकले हैं। अब अगर निकले हैं तो उसको नजरअंदाज किए हुए हैं, ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अधिकारी जिस सीट पर बैठकर सरकार से वेतन लेते है, उस वेतन का फर्ज अदा करने में पीछे हो रहे है, जिससे बबेरु में गंदगी ही गंदगी दिख रही हैं।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़


 

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel