तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग


 स्वतंत्र प्रभात-

भीटी अंबेडकर नगर।

तालाब की भूमि से अवैध कब्जा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ खाली कराए जाने की मांग पीड़ित ने उपजिलाधिकारी भीटी से किया है। मामला भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा दुल्लापुर के मजरे इनौना गांव का है।

जहां ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र देकर तालाब की जमीन को खाली कराने की मांग की है। शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान का आरोप है कि राजस्व ग्राम दुल्लापुर के गाटा संख्या 7 तालाब की भूमि है। उच्च न्यायालय के कोर्ट में विपक्षी के अधिवक्ता के द्वारा कहा गया है कि उक्त तालाब से मैंने कब्जा खाली करा दिया है। जिसके संबंध में 9 फरवरी 2018 को शपथ पत्र भी दिया गया है। ग्राम प्रधान का आरोप है विपक्षी द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया है और मना करने पर जान से मारने की धमकी विपक्षी द्वारा दिया जाता है।

About The Author: Swatantra Prabhat