उप जिलाधिकारी द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी..

उप जिलाधिकारी द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी..

उप जिलाधिकारी द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी..



आखिरकार पटरी दुकानदारों पर चल ही गया बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर

हैदर गढ़ बाराबंकी। 


तहसील क्षेत्र हैदर गढ़ अंतर्गत भिलवल चौराहा  पर पटरी दुकानदारो द्वारा किये गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ राजस्व टीम व एन एच आई , कर्मचारियों व थाना लोनी कटरा थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल ने कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

मालूम हो लोनी कटरा क्षेत्र के भिलवल बचौराहे पर शासन के आदेशानुसार मंगलवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह विश्वकर्मा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक मनीराम क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह लेखपाल नीरज श्रीवास्तव लेखपाल शिव करण सिंह मंसाराम आदि राजस्व टीम, व एनएचआई टीम  द्वारा  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। 

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

आखिरकार पटरी दुकानदारों पर चल ही गया बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जिसमे स्थानीय प्रशासनिक टीम के साथ कौन मोबाइल नव ज्योति हॉस्पिटल से लेकर भिलवल जाने वाली मार्ग तक दोनों पटेरियों  पर  जे0सी0बी0 इत्यादि संयत्र लेकर  पहुंचे। जहां पर पास नाले पर  दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इस कार्रवाई से नालों पर अवैध तरीके से दुकान संचालित करने वालों मे भगदड़ मच गई।

 कार्रवाई होता देख दुकानदारों ने स्वयं टीन शेड को हटाने लगे। राजस्व निरीक्षक मनीराम ने बताया, कि नवज्योति हॉस्पिटल से मकनपुर मोड़ तक के दोनों पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाया गया है, साथ ही साथ दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए बताया गया है, आगे से अवैध अतिक्रमण न करें।

 अगर दोबारा उसी जगह अतिक्रमण पाया गया तो विधिक बाद दंडात्मक कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। वहीं थाना लोनी कटरा पुलिस प्रशासन द्वारा भी काफी मुस्तैदी से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया है

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel