
गर्भवती महिलाओं के राशन की कालाबाजारी का विडियो वायरल
गर्भवती महिलाएं बोली कभी नही मिलता है आंगन वाणी केंद्र का राशन
स्वतंत्र प्रभात-
खड्डा,कुशीनगर।
खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा बंजारी पट्टी में सरकारी राशन की दुकान से रात के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चले कि खड्डा विकासखंड के बंजारी पट्टी में सस्ते सरकारी राशन की दुकान से बीते माह 31 मई की ढलते शाम 6 बोरी गेहूं चावल ठेले पर लादकर रामाशीष द्वारा रात के अंधेरे में कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था की इसी दरमियान ग्रामीणों ने संदिग्ध जानकर उक्त राशन को रोककर पूछताछ करने लगे तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह राशन आंगनबाड़ी केंद्र पर जा रहा है तथा ज्यादा जानकारी चाहिए तो एस माइ गोदाम से जानकारी ले सकते हैं।
जबकि गांव की गर्भवती महिलाओं ने बताया कि आज तक आंगनबाड़ी द्वारा कोई राशन वितरण नहीं किया गया है लंबे समय से कोटेदार द्वारा रात के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी की जाती है। आजिज आकर गांव की महिलाएं जुबेदा खातून अंजू देवी नाशपाती देवी गुड़िया किस्मती देवी सीमा देवी नसरीन दर्जनों महिलाओं ने बीते गुरुवार को उप जिला अधिकारी खड्डा को लिखित प्रार्थना पत्र देने गए लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List