फर्जी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवा कर जमीन बेच देते हैं

फर्जी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवा कर जमीन बेच देते हैं

फर्जी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवा कर जमीन बेच देते हैं


स्वतंत्र प्रभात-

महराजगंज

क्षेत्र में जालसाजों का गिरोह सक्रिय/रायबरेली: महराजगंज तहसील महराजगंज क्षेत्र में जालसाजो का गिरोह इस प्रकार सक्रिय है कि, जमीन किसी की भी हो यह जालसाज फर्जी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवा कर जमीन बेच देते हैं। बैनामा रजिस्ट्री हो जाता है। असली भूमिस्वामी को पता नहीं चलता और जब प्रकरण भुक्तभोगी की जानकारी में आता है और वह मामले की शिकायत उठाता है तो दर्जनों बार दौड़ने के बाद भी उसकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जाती। ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जबकि जहांगीराबाद परगना बछरावां थाना बछरावां में धोखे बाजो ने एक महिला की जगह किसी और को खड़ा कर उसकी जमीन का बैनामा किसी अन्य महिला के नाम रजिस्ट्री करा दिया। जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने मामले में कार्यवाही को लेकर तहसील और उप निबंधक कार्यालय महराजगंज के चक्कर काट रही है। लेकिन उसकी सुनवाई तक नहीं हो पा रही है।

नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी  Read More नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि, जनपद लखनऊ के थाना मोहनलालगंज के गौरा गांव की रहने वाली चंद्रावती पत्नी दशरथ ने शिकायती पत्र देकर बताया कि, जहांगीराबाद गांव में भूमि गाटा संख्या 845 रकबा 1.864 हेक्टेयर में से 1.265 उसने बैनामा के जरिए सुखदेव पुत्र संतदेव व संतदेव पुत्र छेदा ब-हैसियत संरक्षक पिता बुद्धदेव से 22 दिसंबर 2017 को 32 लाख 50 हजार रुपए में खरीदा था, और राजस्व अभिलेखों में इसकी दाखिल खारिज भी उसके नाम हो गई थी। परंतु विगत 4 अप्रैल 2022 को गांव में लोगों द्वारा उसे बताया गया कि, उसकी जमीन बिक गई है। यह सुनकर पीड़िता तहसील आई तो पता चला कि, वास्तव में उसकी जमीन का बैनामा किसी फर्जी महिला को खड़ा करके लखनऊ जनपद के ही मोहनलालगंज तहसील के गांव कंजेहरा हसनपुर खेवली की रहने वाली रूप रानी पत्नी राजेंद्र कुमार के नाम कर दिया गया है। बैनामे में परशुराम पुत्र मातादीन निवासी बबुरिहा का पुरवा मजरे बंकगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली के अलावा राजेंद्र कुमार पुत्र छन्नू निवासी कंजेहरा हसनपुर खेवली थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ गवाह भी है।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

यह जानकारी आने के बाद भुक्तभोगी चंद्रावती के होश उड़ गए और वह तब से लगातार धोखाधड़ी के इस मामले में प्राथमिकी लिखाने के लिए तहसील और कोतवाली के चक्कर काट रही है, लेकिन आज तक उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई है। भुक्तभोगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से गुहार लगाई है कि, उसके मामले में संज्ञान लिया जाए तथा फर्जी तरीके से कराए गए बैनामें के मामले की रिपोर्ट लिखा कर दोषियों को जेल भेजा जाए तथा फर्जी हुआ बैनामा निरस्त कराया जाए।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel