एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा हैंडपंप शिकायत पर कागजों पर हो रहा रिबोर

एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा हैंडपंप शिकायत पर कागजों पर हो रहा रिबोर

एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा हैंडपंप शिकायत पर कागजों पर हो रहा रिबोर


बाराबंकी


बाराबंकी के अंतर्गत ब्लाक बनीकोडर की ग्राम पूरे माजरा मजरे खुशेहटी  में एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा इंडियन मार्का हैंडपंप की शिकायत ग्रामीणों ने आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हैं जिस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बिना जांच किए सही होने की रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया जाता है 

 आपको बताते चलें कि पूरा मामला ब्लाक बनीकोडर की ग्राम पूरे माजरा मजरे खुशेहटी का है यहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा चुनाव की रंजिश को लेकर किया जा रहा पक्षपात शिकायतकर्ता रमापति का आरोप है कि इन्होंने अपने दरवाजे लगे इंडियन मार्का हैंडपंप की शिकायत की थी 

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

लेकिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बगैर जांच किए शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया गया इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की सांठगांठ से प्रधान के विपक्षियों का किसी भी तरीके का कोई काम नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी श्रीकांत वर्मा से बात की गई 

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

तो उन्होंने बताया सहमति के आधार पर तीन दिन में हैंडपंप को सही करा दिया जाएगा। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी नल सही नहीं हुआ जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लॉक में बैठे यह कर्मचारी कितना सच और कितना झूठ बोलते हैं।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel