
थानेदार कोई हो कारखास सिपाही का ही रहता हैं जलवा
इन दिनों पिपरी थाने के दो कारखास सिपाही से इलाके की जनता त्रस्त हो चुकी है
स्वतंत्र प्रभात- प्रयागराज ब्यूरो।
कौशांबी। पुलिस महकमे में थानेदारों से ज्यादा कारखास सिपाहियों का जलवा रहता है इन दिनों पिपरी थाने के दो कारखास सिपाही से इलाके की जनता त्रस्त हो चुकी है लेकिन इन दोनों सिपाहियों का बाल बांका नहीं हो रहा है ओवरलोड बालू के वाहनों से लेकर अवैध धंधे वालों से वसूली के लिए यह दोनों कारखास सिपाही बुलेट मोटरसाइकिल से पूरे दिन इलाके में विचरण करते हैं।
छोटे-छोटे मामले में लोगों को बेवजह प्रताड़ित करना पकड़ कर लाना फिर लेनदेन कर छोड़ देना इन दोनों सिपाहियों की आदत में शुमार है आम जनता परेशान है
कारखास सिपाहियों की बातों को थानेदार भी सत्य मान लेते हैं और खासखास सिपाही की मंशा क्या है पर्दे के पीछे उनका खेल क्या चल रहा है इसकी जांच करने की जरूरत थानेदार भी नहीं समझते हैं पिपरी थाने के दो कारखास सिपाहियों के कारनामे की ओर इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List