मंडी परिसर कॉलोनी में बजबजा रही नालियां व गंदगी का अंबार लगा हुआ

मंडी परिसर कॉलोनी में बजबजा रही नालियां व गंदगी का अंबार लगा हुआ

मंडी परिसर कॉलोनी में बजबजा रही नालियां व गंदगी का अंबार लगा हुआ



--दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों की फौज होने के बावजूद कॉलोनी के अंदर महीनों से नहीं हुई सफाई
--आस्था का प्रतीक प्रसिद्ध बेल बाबा मंदिर के आसपास लगे हैं कूड़े के बड़े-बड़े ढेर
--रौजा से अरविंद सक्सेना की रिपोर्ट

शाहजहांपुर। 

शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है लेकिन मंडी समिति रौजा में 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। और मंडी परिसर में कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासों में नालियां बजबजा  रही हैं तथा कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं जिससे कालोनी में रह रहे कर्मचारियों का जीना दुश्वार हो गया है। दिखावे के लिए सड़कों पर तो झाड़ू लगाई जाती है परंतु कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास तथा खाली जगहों पर कूड़े के बड़े बड़े ढेर लगे हुए हैं और नालियों  में कीड़े बज बजा रहे हैं।शिकायत के बावजूद भी सफाई कर्मचारी कॉलोनी में नालियों की सफाई नहीं करते हैं।

बेल बाबा मंदिर के पीछे कर्मचारियों के लिए बनी कॉलोनी के कुछ कर्मचारियों ने नाम ना छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि यहां महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है और कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं जिससे भयंकर महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। और कर्मचारी व  उनके बच्चे आए दिन बीमार रहते हैं। सफाई कर्मचारी अधिकारियों की सेवा में लगे रहते हैं इसलिए सफाई करने नहीं आते हैं अगर सफाई करते भी हैं 

तो कूड़े के बड़े-बड़े ढेर आवास के दरवाजों पर लगा देते हैं जो कूड़ा व गंदगी हफ्तों नहीं उठाई जाती है जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है जिसके चलते कर्मचारी व उनके परिवार महामारी की चपेट में हैं। इसके अलावा आस्था का प्रतीक बेल बाबा मंदिर जहां मंडी के व्यापारी समय आसपास के लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं और मनोकामना भी पूरी होती हैं। घर के सामने वाले हिस्से मैं तो झाड़ू लगा दी जाती है 

लेकिन पिछले हिस्से के आसपास गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। भीषण गंदगी को लेकर मंडी कर्मचारियों में मंडी प्रशासन एवं मंडी में लगे सफाई कर्मचारियों के प्रति आक्रोश पनप रहा है। मंडी के कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि जनहित की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए मंडी परिसर की कॉलोनी की सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त कराई जाए।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel