शहर हो या गाँव गली पर - महिला सुरक्षा विशेष दल आपके घर

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सुरक्षित परिवेष,आत्मरक्षा के प्रति दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।  

 

स्वतंत्र प्रभात- 

उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0  के आदेशनानुसार महिला अपराधों के प्रति जागरूक्ता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशनशक्ति अभियान के अंतर्गत  एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर केनिर्देशन मे जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष पुलिस दल द्वारा छात्र/छात्राओं/महिलाओं/बच्चों को सशक्तिकरण,स्वावलम्बीसुरक्षित परिवेष,आत्मरक्षा के प्रति  निरन्तर महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर जागरुक किया जा रहा है।

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी  Read More नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

 इसी क्रम में जनपद में प्रत्येक थाना पर गठित की गयी महिला सुरक्षा विशेष टीमों द्वारा माहिला अपराधों एवं मिशनशक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बीउनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूतिजनजागरूकताआत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिएमहिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181 तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमयछेडछाड आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

जानकारियां देकर जागरूक करने के साथ साथ बालकों/नवयुवकों आदि के साथ मीटिंग कर  अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास तथा समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदार नागरिक  बनने के सम्बन्ध में गाँव गाँव गली मोहल्लों के घर-घर जाकर छात्र/छात्राओंमहिलाओं मे जागरुक किया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel