खबर का असरः प्रशासन ने ढहाया अवैध पुल

खबर का असरः प्रशासन ने ढहाया अवैध पुल

खबर का असरः प्रशासन ने ढहाया अवैध पुल


- खप्टिहा 100/3 खदान के रास्ते पर की एसडीएम ने कार्यवाही

- जेसीबी मशीना से हटाया गया अवैध पुल

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

बांदा।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना खप्टिहा 100/3 के अवैध खनन पर आखिरकार प्रशासन की निगाह टेढ़ी हो गई। लगातार कई दिनों से समाचार पत्रों में अवैध खनन की प्रकाशित हो रही खबरों के बाद शुक्रवार को पैलानी एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी की जलधारा को रोककर बनाया गये अवैध पुल को जेसीबी मशीन से ढहाते हुए खनन माफिया रॉय के मसंूबों पर पान फेर दिया।

खबर का असरः प्रशासन ने ढहाया अवैध पुल

पैलानी एसडीएम सुरभी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा तहसीलदार के साथ मिलकर आज खप्टिहा 100/3 की खदान के रास्ते में अवैध रूप से नदी की जलधारा को रोककर बनाये गये पुल को जेसीबी से ढहा दिया गया है। बताया कि उनको लगातार जनप्रतिनिधियों से शिकायतें के मिलने के अलावा लगातार जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके बाद उनके द्वारा कार्यवाही की गई है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel