सड़क की रिपेयरिंग में खेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,दी आंदोलन की चेतावनी

सड़क की रिपेयरिंग में खेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,दी आंदोलन की चेतावनी

सड़क की रिपेयरिंग में खेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,दी आंदोलन की चेतावनी



शिवगढ़,रायबरेली।


 शिवगढ़ क्षेत्र के देहली - बलेथा तिराहा सम्पर्क मार्ग की रिपेयरिंग में जमकर खेल किया गया। मानकों को ताक पर रखकर सड़क की रिपेयरिंग कर दी गई,लिहाजा 15 दिनों के अन्दर ही गिट्टियां उखड़ने लगी।

जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि 1 किलोमीटर लम्बा देहली-बलेथा तिराहा सम्पर्क मार्ग जो गनहरी मोड़ पर स्थित बाराबंकी बॉर्डर से जुड़ा है। जिसकी रिपेयरिंग 15 दिन पूर्व पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराई गई थी।

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

किंतु मानक के हिसाब से तारकोल न डाले जाने के कारण गिट्टिया उखड़ने लगी जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण दुर्गेश दीक्षित, राजेश कुमार, सोनू शुक्ला, ललित वर्मा सहित ग्रामीणों का कहना था कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाते हुए इस मार्ग का मरम्मती करण कराया गया।

नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी  Read More नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

अभी 15 दिन भी नहीं बीते हैं कि मार्ग पूरी तरह से उखाड़ने लगा यदि जल्द इस मार्ग को सही नही किया गया तो हम लोग रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई राजीव वर्मा से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इस मार्ग पर दोबारा डामर डाला गया है जो शेष बचा है उसको भी सही कराया जाएगा।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel